ETV Bharat / bharat

किंग कोबरा जैसे सांपों का काल है ये बकरी, कच्चा चबा जाती है - MARKHOR GOAT

King Cobra Enemy, पहाड़ों में पाई जाने वाली ये बकरी किंग कोबरा जैसे सांप को कच्चा चबा जाती है.

markhor goat
मार्खोर बकरी (X@down2earthindia)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2024, 8:17 PM IST

हैदराबाद : किंग कोबरा का नाम आते ही हर व्यक्ति को डर का अहसास होता है. वहीं उसके सामने आने पर जानवर भी किनारे हो जाते हैं. लेकिन किंग कोबरा जैसे सांपों के लिए यमराज है ये बकरी, जो देखते ही उसका खेल खत्म कर देती है.
सांप के जहर का नहीं पड़ता असर
सांपों में विशेषकर किंग कोबरा एक ऐसा जीव है, जिससे हर जानवर दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं क्योंकि इसके पास खतरनाक जहर होता है. लेकिन एक जीव ऐसा भी है जो इस जहरीले किंग कोबरा को कच्चा ही चबा जाता है. इतना ही नहीं इस पर जहर का कोई असर पड़ता है.

उत्तरी भारत समेत कई जगह मिलती है
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय जानवर मार्खोर के बारे में, जो सांप की एक नंबर की दुश्मन है. हालांकि ये बकरी पाकिस्तान के अलावा उत्तरी भारत,अफगानिस्तान से लेकर तुर्किस्तान तक पाई जाती है.

This goat is found in the mountains
पहाड़ों में पाई जाती है ये बकरी (X@down2earthindia)

ऊंचाई वाले पहाड़ों में रहती है
मार्खोर बकरी 2000 से 11800 फीट की ऊंचाई तक के पहाड़ों में रहती है. इसकी खासियत इसकी सींगें होती हैं. जिनकी मदद से यह सांप को घायल कर देती है और फिर उसे बेहिचक कच्चा चबा जाती है.

छह फीट तक होती है ऊंची

इसी वजह से मार्खोर को सांपों का यमराज भी कहा जाता है. कहा जाता है कि मार्खोर जहां पर भी रहती हैं वहां पर दूर-दूर तक सांप नजर नहीं आते हैं. जहां तक इसके आकार की बात की जाए तो 6 फीट तक ऊंची होती है और इसका वजन 240 पाउंड तक होता है. साथ ही इसके जबड़े से पेट के नीचे तक फैली हुई एक घनी दाढ़ी भी होती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

हैदराबाद : किंग कोबरा का नाम आते ही हर व्यक्ति को डर का अहसास होता है. वहीं उसके सामने आने पर जानवर भी किनारे हो जाते हैं. लेकिन किंग कोबरा जैसे सांपों के लिए यमराज है ये बकरी, जो देखते ही उसका खेल खत्म कर देती है.
सांप के जहर का नहीं पड़ता असर
सांपों में विशेषकर किंग कोबरा एक ऐसा जीव है, जिससे हर जानवर दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं क्योंकि इसके पास खतरनाक जहर होता है. लेकिन एक जीव ऐसा भी है जो इस जहरीले किंग कोबरा को कच्चा ही चबा जाता है. इतना ही नहीं इस पर जहर का कोई असर पड़ता है.

उत्तरी भारत समेत कई जगह मिलती है
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय जानवर मार्खोर के बारे में, जो सांप की एक नंबर की दुश्मन है. हालांकि ये बकरी पाकिस्तान के अलावा उत्तरी भारत,अफगानिस्तान से लेकर तुर्किस्तान तक पाई जाती है.

This goat is found in the mountains
पहाड़ों में पाई जाती है ये बकरी (X@down2earthindia)

ऊंचाई वाले पहाड़ों में रहती है
मार्खोर बकरी 2000 से 11800 फीट की ऊंचाई तक के पहाड़ों में रहती है. इसकी खासियत इसकी सींगें होती हैं. जिनकी मदद से यह सांप को घायल कर देती है और फिर उसे बेहिचक कच्चा चबा जाती है.

छह फीट तक होती है ऊंची

इसी वजह से मार्खोर को सांपों का यमराज भी कहा जाता है. कहा जाता है कि मार्खोर जहां पर भी रहती हैं वहां पर दूर-दूर तक सांप नजर नहीं आते हैं. जहां तक इसके आकार की बात की जाए तो 6 फीट तक ऊंची होती है और इसका वजन 240 पाउंड तक होता है. साथ ही इसके जबड़े से पेट के नीचे तक फैली हुई एक घनी दाढ़ी भी होती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.