ETV Bharat / bharat

भारतीय युद्धपोत ने अपहृत जहाज और चालक दल की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की

Indian naval warship : भारतीय नौसैनिक युद्धपोत ने ईरान के फ्लैग वाले एक जहाज के द्वारा अपहरण किए जाने का जानकारी दिए जाने के बाद कार्रवाई की. इसके साथ ही अपहृत जहाज और उसके चालक दल को सुरक्षित रिहा करा लिया गया. release of hijacked vessel

Indian naval warship
भारतीय नौसैनिक युद्धपोत
author img

By PTI

Published : Jan 29, 2024, 4:16 PM IST

नई दिल्ली : सोमालिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में तैनात एक भारतीय नौसैनिक युद्धपोत ने ईरान के झंडे वाले एक जहाज की ओर से मिली अपहरण संबंधी सूचना पर कार्रवाई की है. जहाज में कुछ समुद्री लुटेरे चढ़ गए थे. नौसेना के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि भारतीय नौसेना के इस उद्देश्य से तैनात युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहृत जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की.

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'सोमलिया के पूर्वी तटों और अदन की खाड़ी में जलदस्यु रोधी अभियानों के लिए तैनात आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के झंडे लगे मछली पकड़ने वाले जहाज ईमान के अपहरण के संबंध में सूचना पर कार्रवाई की. जहाज पर जलदस्यु चढ़ गए थे और चालक दल को बंधक बना लिया गया था.'

  • INS Sumitra, on Anti-Piracy Operations along the East coast of Somalia & the Gulf of Aden, responded to a distress message regarding hijacking of an Iranian flagged Fishing Vessel (FV) Iman. The FV had been boarded by pirates & the crew taken as hostages.

    INS Sumitra intercepted… pic.twitter.com/sX4DLRU6NA

    — ANI (@ANI) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि आईएनएस सुमित्रा ने जहाज को रोका और समुद्री लुटेरों को चालक दल तथा जलपोत की सुरक्षित रिहाई के लिए बाध्य करने के वास्ते स्थापित मानक चालक प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप काम किया. मधवाल ने बताया कि जहाज पर चालक दल के सभी 17 सदस्यों और नौका को सफलतापूर्वक मुक्त कराया गया.

प्रवक्ता ने कहा, 'हिंद महासागर क्षेत्र में जलदस्यु रोधी और समुद्री सुरक्षा अभियानों में भारतीय नौसैनिक युद्धपोतों की तैनाती समुद्र में सभी जहाजों और नाविकों की सुरक्षा के प्रति भारतीय नौसेना के दृढ़संकल्प को दर्शाती है.'

ये भी पढ़ें - दन की खाड़ी में ब्रिटेन के तेल टैंकर पर हूती ने किया हमला, मदद के अनुरोध पर नौसेना की टीम तैनात

नई दिल्ली : सोमालिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में तैनात एक भारतीय नौसैनिक युद्धपोत ने ईरान के झंडे वाले एक जहाज की ओर से मिली अपहरण संबंधी सूचना पर कार्रवाई की है. जहाज में कुछ समुद्री लुटेरे चढ़ गए थे. नौसेना के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि भारतीय नौसेना के इस उद्देश्य से तैनात युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहृत जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की.

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'सोमलिया के पूर्वी तटों और अदन की खाड़ी में जलदस्यु रोधी अभियानों के लिए तैनात आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के झंडे लगे मछली पकड़ने वाले जहाज ईमान के अपहरण के संबंध में सूचना पर कार्रवाई की. जहाज पर जलदस्यु चढ़ गए थे और चालक दल को बंधक बना लिया गया था.'

  • INS Sumitra, on Anti-Piracy Operations along the East coast of Somalia & the Gulf of Aden, responded to a distress message regarding hijacking of an Iranian flagged Fishing Vessel (FV) Iman. The FV had been boarded by pirates & the crew taken as hostages.

    INS Sumitra intercepted… pic.twitter.com/sX4DLRU6NA

    — ANI (@ANI) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि आईएनएस सुमित्रा ने जहाज को रोका और समुद्री लुटेरों को चालक दल तथा जलपोत की सुरक्षित रिहाई के लिए बाध्य करने के वास्ते स्थापित मानक चालक प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप काम किया. मधवाल ने बताया कि जहाज पर चालक दल के सभी 17 सदस्यों और नौका को सफलतापूर्वक मुक्त कराया गया.

प्रवक्ता ने कहा, 'हिंद महासागर क्षेत्र में जलदस्यु रोधी और समुद्री सुरक्षा अभियानों में भारतीय नौसैनिक युद्धपोतों की तैनाती समुद्र में सभी जहाजों और नाविकों की सुरक्षा के प्रति भारतीय नौसेना के दृढ़संकल्प को दर्शाती है.'

ये भी पढ़ें - दन की खाड़ी में ब्रिटेन के तेल टैंकर पर हूती ने किया हमला, मदद के अनुरोध पर नौसेना की टीम तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.