ETV Bharat / bharat

टी 90 भीष्म टैंक से कांपते हैं दुश्मन, जानिए कैसे - T 90 Bhishma Tank - T 90 BHISHMA TANK

टी 90 भीष्म टैंक दुश्मनों के लिए सबसे बड़ा काल साबित होता आया है. ईटीवी भारत संवाददाता की नजर से जानिए इसकी खासियत.

BHISHMA TANK IS DESTRUCTION
टी 90 भीष्म टैंक थल सेना की सबसे बड़ी ताकत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 9:04 PM IST

रायपुर: टी 90 भीष्म टैंक थल सेना की सबसे बड़ी ताकत है. इस टैंक के आगे बढ़े बढ़े दुश्मन पानी मांगने लगते हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सैन्य समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में सेना के टी 90 भीष्म टैंक को प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा भारतीय सेना के बेड़े में शामिल कई हथियारों का प्रदर्शन किया गया. इन हथियारों को पहली बार आम लोग देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ में इस आयोजन के बाद लोगों में आधुनिक हथियारों और टी 90 भीष्म टैंक को देखने की होड़ मच गई.

टी 90 भीष्म टैंक पर पहुंचा ईटीवी भारत: ईटीवी भारत की टीम टी 90 भीष्म टैंक की खासियत जानने पहुंची. टैंक के अंदर हमारे संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे और एक एक बारीकी को दर्शकों तक पहुंचाने का काम किया. यह टैंक भारतीय सेना के सबसे मजबूत टैंकों में शामिल है. टैंक के अंदर तीन जवानों के बैठने की जगह होती है. जिसमें एक कमांडर, एक जवान और एक सेना का ड्राइवर पद पर तैनात जवान होता है. यह तीनों एक दूसरे से तालमेल कर दुश्मनों पर निशाना साधते हैं और उनकी धज्जियां उड़ा देते हैं. भारतीय सेना का मुख्य लड़ाकू टैंक टी 90 भीष्म टैंक है. यह तीसरी पीढ़ी का टैंक है जो रुस में बना है. अभी इस टैंक का उपयोग राजस्थान, पंजाब से लगी भारत पाकिस्तान की सीमाएं और चाइना सीमा पर किया जा रहा है. साल 2001 से यह टैंक भारतीय सेना का हिस्सा है.

टी 90 भीष्म टैंक दुश्मनों के लिए काल (ETV BHARAT)
pictures of T-90 Bhishma tank
टी 90 भीष्म टैंक के अंदर की तस्वीरें (ETV BHARAT)

सेना की गतिविधियों की जानकारी युवाओं को मिले इसलिए इस तरह का आयोजन किया गया है. हमारे जवान और हमारी नई पीढ़ी तक सेना की जानकारी को पहुंचाने के उदेश्य से इसका आयोजन किया गया है. यहां भारी संख्या में लोग पहुंचे, बच्चे और युवा पहुंचे. इस उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है. लोग पहुंच भी रहे हैं और देख रहे हैं इससे आने वाली पीढ़ी सेना के प्रति आकृषित होगी. अभी इसका और अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. फरवही में वायु सेना की रैली होगी: गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर

Other tanks of Indian Army
भारतीय सेना के दूसरे टैंक (ETV BHARAT)

कई दूसरे टैंकों का भी हुआ प्रदर्शन: रायपुर में कई दूसरे टैंकों का भी प्रदर्श किया गया है. टैंकों से दुश्मनों पर गोला बरसाया जाता है. भारतीय सेना की तरह से कई ऐसे हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया जो युद्ध के मैदान में दुश्मनों के दांत खट्टे कर देता है.

Indian Army weapons display
भारतीय सेना के हथियारों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

टी 90 भीष्म टैंक की खासियत जानिए

  • वजन : 46.5 टन
  • चालक दल और कितने सदस्य बैठ सकते हैं : 3
  • टैंक की कुल लंबाई : 9.530 मीटर
  • टैंक की कुल ऊंचाई : 2.865 मीटर
  • टैंक की कुल चौड़ाई : 3.780 मीटर
  • टैंक की अधिकतम सड़क गति : 60 किलोमीटर प्रति घंटा
  • टैंक के इंजन की शक्ति : 1000 एचपी
  • गन बोर : 125 एमएम (चिकनी)
  • खाई पार करने की चौड़ाई : 2.6 से 2.8 मीटर
  • इसके अलावा इस टैंक में कई और खासियत है

कमांडरों का दावा, भीष्म टैंक के सामने नहीं टिक पाएंगे चीनी लाइट टैंक

छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी, टैंक मशीनगन और फाइटर प्लेन देखने का मौका

टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत - T90 Bhishma Tank Reached Raipur

रायपुर: टी 90 भीष्म टैंक थल सेना की सबसे बड़ी ताकत है. इस टैंक के आगे बढ़े बढ़े दुश्मन पानी मांगने लगते हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सैन्य समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में सेना के टी 90 भीष्म टैंक को प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा भारतीय सेना के बेड़े में शामिल कई हथियारों का प्रदर्शन किया गया. इन हथियारों को पहली बार आम लोग देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ में इस आयोजन के बाद लोगों में आधुनिक हथियारों और टी 90 भीष्म टैंक को देखने की होड़ मच गई.

टी 90 भीष्म टैंक पर पहुंचा ईटीवी भारत: ईटीवी भारत की टीम टी 90 भीष्म टैंक की खासियत जानने पहुंची. टैंक के अंदर हमारे संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे और एक एक बारीकी को दर्शकों तक पहुंचाने का काम किया. यह टैंक भारतीय सेना के सबसे मजबूत टैंकों में शामिल है. टैंक के अंदर तीन जवानों के बैठने की जगह होती है. जिसमें एक कमांडर, एक जवान और एक सेना का ड्राइवर पद पर तैनात जवान होता है. यह तीनों एक दूसरे से तालमेल कर दुश्मनों पर निशाना साधते हैं और उनकी धज्जियां उड़ा देते हैं. भारतीय सेना का मुख्य लड़ाकू टैंक टी 90 भीष्म टैंक है. यह तीसरी पीढ़ी का टैंक है जो रुस में बना है. अभी इस टैंक का उपयोग राजस्थान, पंजाब से लगी भारत पाकिस्तान की सीमाएं और चाइना सीमा पर किया जा रहा है. साल 2001 से यह टैंक भारतीय सेना का हिस्सा है.

टी 90 भीष्म टैंक दुश्मनों के लिए काल (ETV BHARAT)
pictures of T-90 Bhishma tank
टी 90 भीष्म टैंक के अंदर की तस्वीरें (ETV BHARAT)

सेना की गतिविधियों की जानकारी युवाओं को मिले इसलिए इस तरह का आयोजन किया गया है. हमारे जवान और हमारी नई पीढ़ी तक सेना की जानकारी को पहुंचाने के उदेश्य से इसका आयोजन किया गया है. यहां भारी संख्या में लोग पहुंचे, बच्चे और युवा पहुंचे. इस उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है. लोग पहुंच भी रहे हैं और देख रहे हैं इससे आने वाली पीढ़ी सेना के प्रति आकृषित होगी. अभी इसका और अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. फरवही में वायु सेना की रैली होगी: गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर

Other tanks of Indian Army
भारतीय सेना के दूसरे टैंक (ETV BHARAT)

कई दूसरे टैंकों का भी हुआ प्रदर्शन: रायपुर में कई दूसरे टैंकों का भी प्रदर्श किया गया है. टैंकों से दुश्मनों पर गोला बरसाया जाता है. भारतीय सेना की तरह से कई ऐसे हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया जो युद्ध के मैदान में दुश्मनों के दांत खट्टे कर देता है.

Indian Army weapons display
भारतीय सेना के हथियारों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

टी 90 भीष्म टैंक की खासियत जानिए

  • वजन : 46.5 टन
  • चालक दल और कितने सदस्य बैठ सकते हैं : 3
  • टैंक की कुल लंबाई : 9.530 मीटर
  • टैंक की कुल ऊंचाई : 2.865 मीटर
  • टैंक की कुल चौड़ाई : 3.780 मीटर
  • टैंक की अधिकतम सड़क गति : 60 किलोमीटर प्रति घंटा
  • टैंक के इंजन की शक्ति : 1000 एचपी
  • गन बोर : 125 एमएम (चिकनी)
  • खाई पार करने की चौड़ाई : 2.6 से 2.8 मीटर
  • इसके अलावा इस टैंक में कई और खासियत है

कमांडरों का दावा, भीष्म टैंक के सामने नहीं टिक पाएंगे चीनी लाइट टैंक

छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी, टैंक मशीनगन और फाइटर प्लेन देखने का मौका

टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत - T90 Bhishma Tank Reached Raipur

Last Updated : Oct 4, 2024, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.