Indian Air Force successfully lands portable hospital Bhishma: आगरा-भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को मलपुरा ड्राॅपिंग जोन में पोर्टेबल अस्पताल भीष्म (भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग, हित एंड मैत्री) को 1000 फुट की ऊंचाई से गिराकर जमीन पर सफल उतारने का परीक्षण किया. वायुसेना के एएन-32 विमान से पैराशूट की मदद से करीब 720 किलो वजन के पोर्टेबल अस्पताल भीष्म को जमीन पर उतारा गया. ये परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा. अब किसी भी दुर्गम स्थान या प्राकृतिक आपदा में अस्पताल भीष्म को विमान या हेलिकॉप्टर से उतारकर महज 8 मिनट में इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है. इसे लद्दाख और कारगिल जैसे मोर्चे के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
हवाई जहाज से ले जाकर कहीं भी फेंक दो 720Kg का ये 'अस्पताल', 8 मिनट में शुरू कर देगा इलाज; सेना के जवानों के लिए वरदान - Indian Air Force lands hospital - INDIAN AIR FORCE LANDS HOSPITAL
Indian Air Force successfully lands portable hospital Bhishma: भारतीय वायुसेना ने पोर्टेबल अस्पताल के सफल परीक्षा के साथ ही नया कीर्तिमान रच दिया है. चलिए जानते हैं इस विशेष उपलब्धि के बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 15, 2024, 8:00 AM IST
|Updated : May 16, 2024, 3:02 PM IST
Indian Air Force successfully lands portable hospital Bhishma: आगरा-भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को मलपुरा ड्राॅपिंग जोन में पोर्टेबल अस्पताल भीष्म (भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग, हित एंड मैत्री) को 1000 फुट की ऊंचाई से गिराकर जमीन पर सफल उतारने का परीक्षण किया. वायुसेना के एएन-32 विमान से पैराशूट की मदद से करीब 720 किलो वजन के पोर्टेबल अस्पताल भीष्म को जमीन पर उतारा गया. ये परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा. अब किसी भी दुर्गम स्थान या प्राकृतिक आपदा में अस्पताल भीष्म को विमान या हेलिकॉप्टर से उतारकर महज 8 मिनट में इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है. इसे लद्दाख और कारगिल जैसे मोर्चे के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.