ETV Bharat / bharat

भारत के नए आर्मी चीफ उपेन्द्र द्विवेदी का अंबिकापुर से खास कनेक्शन, थलसेनाध्यक्ष की संभाली कमान - new Army Chief Upendra Dwivedi - NEW ARMY CHIEF UPENDRA DWIVEDI

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को नए सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया. जनरल उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना के 30वें सेना प्रमुख बने हैं. जनरल उपेंद्र द्विवेदी परम विशिष्ट सेवा पदक सहित अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हैं. सेनाध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति को सरकार ने 11 जून को मंजूरी दी थी. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जनरल मनोज पांडे से कार्यभार लिया है जो आज सेवानिवृत्त हो गये. जनरल उपेंद्र द्विवेदी का छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से खास रिश्ता रहा है.

India new Army Chief Upendra Dwivedi
भारत के नए सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 4:30 PM IST

सरगुजा: जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज देश के 30वें सेनाध्यक्ष बन गए हैं. दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्रों में हुए अभियानों में उनका अनुभव अब देश के काम आएगा. पाक और चीन से जुड़े विवादित विषयों को लेकर उनके पास लंबा और बेहतर अनुभव है. जनरल उपेंद्र द्विवेदी रीवा सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं. बचपन से ही उनकी सेना में जाने की रुचि रही.

भारत के नए सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी का अम्बिकापुर कनेक्शन (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ से रहा है गहरा नाता: भारतीय थल सेना के नए सेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे. वो 30 जून को सेना के सर्वोच्च पद पर ज्वाइन करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं. सैनिक स्कूल रीवा से ही उन्होंने पढ़ाई की है. छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष का विषय यह है कि क्लास 5वीं से पहले उपेंद्र द्विवेदी अम्बिकापुर के शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं. उनके पिता यहां खनिज अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे.

रीवा से आए थे अंबिकापुर: लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने उनके साथ पढ़ने वाले पूर्व छात्र अजय इंगोले से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, " साल 1974 में मैंने सैनिक स्कूल का एंट्रेंस एग्जाम निकाला था. इससे एक साल पहले साल 1973 में उपेंद्र द्विवेदी जी का चयन सैनिक स्कूल रीवा के लिए हुआ था और क्लास 5 में एडमिशन होते थे. उससे पहले वो यहीं सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते थे. उनके पिता यहां खनिज अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, इसलिए रीवा से उनका यहां आना हुआ था."

मैं उनसे एक साल जूनियर था. हमारी मुलाकात सैनिक स्कूल में हुई. तब पता चला कि दोनों अम्बिकापुर से आते हैं. हमारे साथ राजेश सिंह, जो गणित के प्राध्यापक हैं. अनुराग पांडेय, जो बीजापुर के कलेक्टर हैं वो भी हमारे साथ के बैच के थे. उपेंद्र द्विवेदी की क्लास में आर के मिश्रा थे, जो आज रायपुर में डीएसपी हैं. हम सब साथ में हॉस्टल लाइफ जीए हैं. उनके पिताजी कृष्ण द्विवेदी जी माइनिंग ऑफसर थे, इस लिए वो यहां आये थे. -अजय इंगोले, पूर्व छात्र, सैनिक स्कूल रीवा

इस उपलब्धि से प्रेरित होंगे अन्य लोग: अजय इंगोले ने आगे कहा, "सैनिक स्कूल एक लक्ष्य के साथ स्टूडेंट्स को तैयार करता है. जो भी एनडीए में जाता है, वो सेना के पद पर रहता है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि रीवा सैनिक स्कूल से ही एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी उनके ही बैच के हैं, जो इंडियन नेवी प्रमुख हैं. दूसरे उपेंद्र द्विवेदी जो सेना प्रमुख बने हैं. सरगुजा और छत्तीसगढ़ में सेना के प्रति लोगों में रुझान कम है. मुझे लगता है कि इस उपलब्धि के बाद लोग प्रेरित होंगे."

बता दें कि केंद्र सरकार ने 11 जून की रात लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नया आर्मी चीफ अपॉइंट किया है. वो मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को पदभार संभालेंगे. इसी दिन मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रिटायर होंगे.

रीवा के सैनिक स्कूल से की है पढ़ाई: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पिछले 40 सालों से सेना से जुड़े हैं. लंबा अनुभव और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का उनका अनुभव देश के काम आएगा. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल सहित कई अहम पदों और जगहों पर काम कर चुके हैं. उपेंद्र द्विवेदी सैनिक स्कूल रीवा से पढ़े हैं. इंदौर के महू से भी उन्होने पढ़ाई की है. सैन्य विज्ञान में उन्होने दो मस्टार डिग्री भी हासिल की है.

Army Commander Rally: लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ यथास्थिति बरकरार, बातचीत जारी- सैन्य कमांडर
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख नियुक्त, जनरल मनोज पांडे की लेंगे जगह - Upendra Dwivedi New Army Chief
सेना के उत्तरी कमान के कमांडर ने कहा- उत्तरी सीमा पर स्थिर माहौल लेकिन 'सामान्य नहीं'

सरगुजा: जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज देश के 30वें सेनाध्यक्ष बन गए हैं. दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्रों में हुए अभियानों में उनका अनुभव अब देश के काम आएगा. पाक और चीन से जुड़े विवादित विषयों को लेकर उनके पास लंबा और बेहतर अनुभव है. जनरल उपेंद्र द्विवेदी रीवा सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं. बचपन से ही उनकी सेना में जाने की रुचि रही.

भारत के नए सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी का अम्बिकापुर कनेक्शन (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ से रहा है गहरा नाता: भारतीय थल सेना के नए सेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे. वो 30 जून को सेना के सर्वोच्च पद पर ज्वाइन करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं. सैनिक स्कूल रीवा से ही उन्होंने पढ़ाई की है. छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष का विषय यह है कि क्लास 5वीं से पहले उपेंद्र द्विवेदी अम्बिकापुर के शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं. उनके पिता यहां खनिज अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे.

रीवा से आए थे अंबिकापुर: लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने उनके साथ पढ़ने वाले पूर्व छात्र अजय इंगोले से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, " साल 1974 में मैंने सैनिक स्कूल का एंट्रेंस एग्जाम निकाला था. इससे एक साल पहले साल 1973 में उपेंद्र द्विवेदी जी का चयन सैनिक स्कूल रीवा के लिए हुआ था और क्लास 5 में एडमिशन होते थे. उससे पहले वो यहीं सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते थे. उनके पिता यहां खनिज अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, इसलिए रीवा से उनका यहां आना हुआ था."

मैं उनसे एक साल जूनियर था. हमारी मुलाकात सैनिक स्कूल में हुई. तब पता चला कि दोनों अम्बिकापुर से आते हैं. हमारे साथ राजेश सिंह, जो गणित के प्राध्यापक हैं. अनुराग पांडेय, जो बीजापुर के कलेक्टर हैं वो भी हमारे साथ के बैच के थे. उपेंद्र द्विवेदी की क्लास में आर के मिश्रा थे, जो आज रायपुर में डीएसपी हैं. हम सब साथ में हॉस्टल लाइफ जीए हैं. उनके पिताजी कृष्ण द्विवेदी जी माइनिंग ऑफसर थे, इस लिए वो यहां आये थे. -अजय इंगोले, पूर्व छात्र, सैनिक स्कूल रीवा

इस उपलब्धि से प्रेरित होंगे अन्य लोग: अजय इंगोले ने आगे कहा, "सैनिक स्कूल एक लक्ष्य के साथ स्टूडेंट्स को तैयार करता है. जो भी एनडीए में जाता है, वो सेना के पद पर रहता है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि रीवा सैनिक स्कूल से ही एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी उनके ही बैच के हैं, जो इंडियन नेवी प्रमुख हैं. दूसरे उपेंद्र द्विवेदी जो सेना प्रमुख बने हैं. सरगुजा और छत्तीसगढ़ में सेना के प्रति लोगों में रुझान कम है. मुझे लगता है कि इस उपलब्धि के बाद लोग प्रेरित होंगे."

बता दें कि केंद्र सरकार ने 11 जून की रात लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नया आर्मी चीफ अपॉइंट किया है. वो मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को पदभार संभालेंगे. इसी दिन मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रिटायर होंगे.

रीवा के सैनिक स्कूल से की है पढ़ाई: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पिछले 40 सालों से सेना से जुड़े हैं. लंबा अनुभव और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का उनका अनुभव देश के काम आएगा. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल सहित कई अहम पदों और जगहों पर काम कर चुके हैं. उपेंद्र द्विवेदी सैनिक स्कूल रीवा से पढ़े हैं. इंदौर के महू से भी उन्होने पढ़ाई की है. सैन्य विज्ञान में उन्होने दो मस्टार डिग्री भी हासिल की है.

Army Commander Rally: लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ यथास्थिति बरकरार, बातचीत जारी- सैन्य कमांडर
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख नियुक्त, जनरल मनोज पांडे की लेंगे जगह - Upendra Dwivedi New Army Chief
सेना के उत्तरी कमान के कमांडर ने कहा- उत्तरी सीमा पर स्थिर माहौल लेकिन 'सामान्य नहीं'
Last Updated : Jun 30, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.