ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने कारगिल में की थी नापाक साजिश, रांची में सबूत, इसी से बेनकाब हुई थी पाक आर्मी - Kargil war - KARGIL WAR

Kargil war evidence. कारगिल युद्ध के दौरान पाक की करतूत के सारे सबूत आम लोगों के लिए उपलब्ध है. ये सबूत भारतीय सैनिकों की वीरता के साथ ही पाकिस्तान के उन दावों को खारिज करते हैं, जो बताते हैं कि पाकिस्तान आर्मी इस जंग में शामिल नहीं थी.

Kargil war evidence
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 5:39 PM IST

रांची: 26 जुलाई 1999 की तारीख भारत के लिए बेहद खास है, यह वही तारीख है जिस दिन भारतीय सेना के वीर जवानों ने टाइगर हिल समेत सभी पहाड़ी चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद कराकर कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी. आज हम आपको कारगिल युद्ध से जुड़े उन सुनहरे सबूतों से रूबरू कराएंगे जिनसे यह साबित हुआ कि कारगिल में आतंकियों को आगे बढ़ाकर पाकिस्तान की सेना खुद युद्ध में शामिल थी.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत (ईटीवी भारत)

भारत को मिले पाकिस्तान के खिलाफ हर सबूत

मई 1999 के महीने में घुसपैठियों के रूप में पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल सेक्टर में भारतीय नियंत्रण रेखा को पार कर कई चोटियों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन विजय शुरू किया गया. पूरे युद्ध के दौरान पाकिस्तान इस बात से इनकार करता रहा कि कारगिल में उसके सैनिक हैं. लेकिन भारतीय जवानों ने वे सभी सबूत सामने रखे जिससे यह पुष्टि हुई कि पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों की आड़ में कारगिल का युद्ध लड़ रही थी.

Kargil war evidence
कारगिल युद्ध के सबूत (ईटीवी भारत)

क्या-क्या सबूत मिले

बिहार रेजिमेंट के जवान एसके मलिक ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा बनाए गए बंकरों से पाकिस्तानी सैनिकों की पे-बुक, पाकिस्तानी सैनिकों के हथियार जिन पर मेड इन पाक लिखा था, रूस से खरीदे गए हथियार, पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश, पाकिस्तानी सेना के कोड वर्ड, उनके कोड नाम और गुप्त पत्र बरामद किए गए. ये सभी वो सबूत हैं जिन्हें भारतीय सैनिक आज भी बहुत संभाल कर रखते हैं. ये सबूत जहां भारतीयों के लिए गर्व की बात है, वहीं ये सभी सबूत पाकिस्तान को शर्मसार करने के लिए काफी हैं.

Kargil war evidence
कारगिल युद्ध के सबूत (ईटीवी भारत)

आम लोगों के लिए उपलब्ध सभी सबूत

भारत का हर नागरिक जानता है कि कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को किस तरह हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब भारतीय भी उन सुनहरे सबूतों और प्रमाणों को देख सकते हैं, जिन्होंने कारगिल को लेकर पाकिस्तानी सेना की पोल खोल दी थी. फिलहाल ये सभी सबूत झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के देखने के लिए मौजूद हैं. जिन्हें आम लोग देख सकते हैं.

Kargil war evidence
कारगिल युद्ध के सबूत (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

जिसने कारगिल की टाइगर हिल पर फहराया देश का तिरंगा, उस कारगिल शहीद की मूर्ति को 20 साल से अनावरण का इंतजार

जमशेदपुर में पूर्व सैनिकों ने दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- दुश्मनों से बदला लेने के लिए हैं सदैव तैयार

'मैं फिर से इंसान बना तो...', कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विजयंत थापर का माता-पिता को आखिरी पत्र

रांची: 26 जुलाई 1999 की तारीख भारत के लिए बेहद खास है, यह वही तारीख है जिस दिन भारतीय सेना के वीर जवानों ने टाइगर हिल समेत सभी पहाड़ी चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद कराकर कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी. आज हम आपको कारगिल युद्ध से जुड़े उन सुनहरे सबूतों से रूबरू कराएंगे जिनसे यह साबित हुआ कि कारगिल में आतंकियों को आगे बढ़ाकर पाकिस्तान की सेना खुद युद्ध में शामिल थी.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत (ईटीवी भारत)

भारत को मिले पाकिस्तान के खिलाफ हर सबूत

मई 1999 के महीने में घुसपैठियों के रूप में पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल सेक्टर में भारतीय नियंत्रण रेखा को पार कर कई चोटियों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन विजय शुरू किया गया. पूरे युद्ध के दौरान पाकिस्तान इस बात से इनकार करता रहा कि कारगिल में उसके सैनिक हैं. लेकिन भारतीय जवानों ने वे सभी सबूत सामने रखे जिससे यह पुष्टि हुई कि पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों की आड़ में कारगिल का युद्ध लड़ रही थी.

Kargil war evidence
कारगिल युद्ध के सबूत (ईटीवी भारत)

क्या-क्या सबूत मिले

बिहार रेजिमेंट के जवान एसके मलिक ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा बनाए गए बंकरों से पाकिस्तानी सैनिकों की पे-बुक, पाकिस्तानी सैनिकों के हथियार जिन पर मेड इन पाक लिखा था, रूस से खरीदे गए हथियार, पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश, पाकिस्तानी सेना के कोड वर्ड, उनके कोड नाम और गुप्त पत्र बरामद किए गए. ये सभी वो सबूत हैं जिन्हें भारतीय सैनिक आज भी बहुत संभाल कर रखते हैं. ये सबूत जहां भारतीयों के लिए गर्व की बात है, वहीं ये सभी सबूत पाकिस्तान को शर्मसार करने के लिए काफी हैं.

Kargil war evidence
कारगिल युद्ध के सबूत (ईटीवी भारत)

आम लोगों के लिए उपलब्ध सभी सबूत

भारत का हर नागरिक जानता है कि कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को किस तरह हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब भारतीय भी उन सुनहरे सबूतों और प्रमाणों को देख सकते हैं, जिन्होंने कारगिल को लेकर पाकिस्तानी सेना की पोल खोल दी थी. फिलहाल ये सभी सबूत झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के देखने के लिए मौजूद हैं. जिन्हें आम लोग देख सकते हैं.

Kargil war evidence
कारगिल युद्ध के सबूत (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

जिसने कारगिल की टाइगर हिल पर फहराया देश का तिरंगा, उस कारगिल शहीद की मूर्ति को 20 साल से अनावरण का इंतजार

जमशेदपुर में पूर्व सैनिकों ने दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- दुश्मनों से बदला लेने के लिए हैं सदैव तैयार

'मैं फिर से इंसान बना तो...', कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विजयंत थापर का माता-पिता को आखिरी पत्र

Last Updated : Sep 7, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.