स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर #BiharPolice के 2 पदाधिकारियों को President's Medal For Distinguished Service पदक से #सम्मानित किया गया।
— Bihar Police (@bihar_police) August 14, 2024
पदक प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को बिहार पुलिस की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/52Vj6VfFwL
पटना: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री के द्वारा लाल किले पर ध्वजारोहण किया जाता है. वहीं अच्छे कार्य करने वालों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिन उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है. उसी कड़ी में बिहार के कई पुलिस कर्मियों को उनके अच्छे कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा.
2 अधिकारी सहित 23 पुलिसकर्मियों का सम्मान: बिहार के पांच पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल और 16 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस से सम्मानित किया जाएगा.
![bihar police honour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-08-2024/22204960_1111.jpg)
पांच पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड: बिहार के पांच पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें आशीष कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर जिन्हें मरणोपरांत गैलेंट्री अवॉर्ड दिया जा रहा है. वहीं कांस्टेबल दुर्गेश कुमार यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार रंजन,कांस्टेबल अक्षय कुमार, कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा.
#स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर #BiharPolice के 5 पदाधिकारियों को Medal For Gallantry पदक से #सम्मानित किया गया।
— Bihar Police (@bihar_police) August 14, 2024
पदक प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारियों को बिहार पुलिस की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
.
.#HainTaiyaarHum #JaiHind #Bihar pic.twitter.com/dtFSZSrQmj
16 पुलिसकर्मियों को MSM अवार्ड: 16 पुलिस कर्मियों को मेडल फॉर मेरीटोरियस अवार्ड से नवाजा जाएगा. नीरज कुमार सिंह (पुलिस अधीक्षक), पंकज कुमार ( पुलिस अधीक्षक), अरविन्द कुमार सिन्हा (उप पुलिस अधीक्षक), आशीष कुमार सिंह (पुलिस उपाधीक्षक), कुमारी किरण पासवान (पुलिस उपाधीक्षक), विजय कुमार (इंस्पेक्टर) बिनायक राम (सहायक उपनिरीक्षक), प्रकाश कुमार शर्मा (हवलदार) के नाम शामिल हैं.
![bihar police honour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-08-2024/22204960_mmmm.jpg)
इन दो अधिकारी को राष्ट्रपति मेडल: वहीं मोरा मुंडा( कांस्टेबल) संजय कुमार सिंह (हवलदार), विजय कुमार यादव (सहायक उप निरीक्षक), कृष्ण मोहन गुप्ता (सब इंस्पेक्टर), अंजनी कुमार (कांस्टेबल), सविता देवी (सिपाही), गणेश बहादुर थापा (हवलदार), राजेश कुमार सिंह (हवलदार) को भी सम्मानित किया जाएगा. वहीं एक आईपीएस अधिकारी और एक डीएसपी को राष्ट्रपति मेडल दिया जाएगा.गौरतलब हो कि बिहार के लॉ एंड ऑर्डर एडिशनल डायरेक्टर जनरल संजय सिंह को और डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राजेश कुमार शर्मा को राष्ट्रपति मेडल से नवाजा जाएगा.
ये भी पढ़ें