ETV Bharat / bharat

टीएमसी का दावा 'अभिषेक बनर्जी के चॉपर पर आईटी रेड' - It RAID on TMC leader chopper - IT RAID ON TMC LEADER CHOPPER

Income tax RAID on Abhishek Banerjees chopper : टीएमसी ने दावा किया है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी के चॉपर की तलाशी ली है. इसके बाद टीएमसी नेता ने ट्वीट कर निशाना साधा है.

Abhishek Banerjee chopper raid
अभिषेक बनर्जी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 9:36 PM IST

कोलकाता : टीएमसी ने दावा किया है कि आयकर विभाग की टीम ने तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव और सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, हालांकि अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस मामले पर अभिषेक ने चुटकी ली है. कल उनका तमलुक में चुनाव प्रचार के लिए जाने का कार्यक्रम है. उस अभियान से पहले आज बेहाला फ्लाइंग क्लब में अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर का ट्रायल चल रहा था. उसी दौरान आयकर अधिकारियों ने इसकी जांच की.

तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि काफी देर तक हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के बाद भी उसमें से कुछ नहीं मिला. अभिषेक ने 'एक्स' हैंडल पर इस घटना का मजाक उड़ाया है.

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक न सिर्फ अभिषेक के हेलीकॉप्टर की बल्कि उस वक्त वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों की भी तलाशी ली गई. यह भी बताया गया है कि ट्रायल रन के दौरान कोलकाता से हल्दिया जा रहे हेलिकॉप्टर पर आपत्ति जताई गई थी.

तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि उस वक्त पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन आयकर अधिकारियों ने वीडियो डिलीट कर दिया. पूरे मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस नाराज है. इस पर खुद अभिषेक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी उनकी पार्टी से डरकर ऐसे कदम उठा रही है. और केंद्रीय संस्थाएं उनके लिए काम कर रही हैं.

अभिषेक बनर्जी ने 'एक्स' पर लिखा, 'एनआईए एसपी को हटाने के बजाय चुनाव आयोग और भाजपा ने आज मेरे हेलीकॉप्टर और सुरक्षा गार्डों की तलाशी ली. हालांकि कुछ बरामद नहीं हुआ. लैंडलॉर्ड सारी ताकत लगा सकते हैं लेकिन बंगाल के लोगों का मनोबल नहीं डिगा सकते.'

उधर, दावा किया गया कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के किसी भी हेलीकॉप्टर/विमान के संबंध में आयकर विभाग द्वारा कोई तलाशी/छापेमारी या सर्वेक्षण या कोई प्रवर्तन कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में मीडिया रिपोर्टें पूरी तरह से भ्रामक हैं. ईसीआई ने यह भी निर्देश दिया है कि विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) को बेहतर समन्वय के लिए संचार स्थापित करना चाहिए और प्रासंगिक जानकारी साझा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

प. बंगाल: अभिषेक का ECI पर हमला, कहा- बीजेपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया

कोलकाता : टीएमसी ने दावा किया है कि आयकर विभाग की टीम ने तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव और सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, हालांकि अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस मामले पर अभिषेक ने चुटकी ली है. कल उनका तमलुक में चुनाव प्रचार के लिए जाने का कार्यक्रम है. उस अभियान से पहले आज बेहाला फ्लाइंग क्लब में अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर का ट्रायल चल रहा था. उसी दौरान आयकर अधिकारियों ने इसकी जांच की.

तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि काफी देर तक हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के बाद भी उसमें से कुछ नहीं मिला. अभिषेक ने 'एक्स' हैंडल पर इस घटना का मजाक उड़ाया है.

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक न सिर्फ अभिषेक के हेलीकॉप्टर की बल्कि उस वक्त वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों की भी तलाशी ली गई. यह भी बताया गया है कि ट्रायल रन के दौरान कोलकाता से हल्दिया जा रहे हेलिकॉप्टर पर आपत्ति जताई गई थी.

तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि उस वक्त पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन आयकर अधिकारियों ने वीडियो डिलीट कर दिया. पूरे मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस नाराज है. इस पर खुद अभिषेक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी उनकी पार्टी से डरकर ऐसे कदम उठा रही है. और केंद्रीय संस्थाएं उनके लिए काम कर रही हैं.

अभिषेक बनर्जी ने 'एक्स' पर लिखा, 'एनआईए एसपी को हटाने के बजाय चुनाव आयोग और भाजपा ने आज मेरे हेलीकॉप्टर और सुरक्षा गार्डों की तलाशी ली. हालांकि कुछ बरामद नहीं हुआ. लैंडलॉर्ड सारी ताकत लगा सकते हैं लेकिन बंगाल के लोगों का मनोबल नहीं डिगा सकते.'

उधर, दावा किया गया कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के किसी भी हेलीकॉप्टर/विमान के संबंध में आयकर विभाग द्वारा कोई तलाशी/छापेमारी या सर्वेक्षण या कोई प्रवर्तन कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में मीडिया रिपोर्टें पूरी तरह से भ्रामक हैं. ईसीआई ने यह भी निर्देश दिया है कि विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) को बेहतर समन्वय के लिए संचार स्थापित करना चाहिए और प्रासंगिक जानकारी साझा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

प. बंगाल: अभिषेक का ECI पर हमला, कहा- बीजेपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया

Last Updated : Apr 14, 2024, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.