मुंबई: महाराष्ट्र में दो जगहों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है. मनसुख हिरेन हत्याकांड के आरोपी और मुंबई पुलिस बल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) के अंधेरी स्थित घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. वहीं, आयकर विभाग ने शिवसेना के पूर्व विधायक घनश्याम दुबे (former MLA Ghanshyam Dubey) के घर पर भी छापेमारी की है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि टैक्स चोरी के मामले में प्रदीप शर्मा के घर पर यह कार्रवाई की गई है.
प्रदीप शर्मा का घर मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी इलाके में एवरेस्ट हाइट बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर स्थित है, जहां आयकर विभाग के दस से बारह अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचे थे.
मनसुख हिरेन हत्याकांड के आरोपी प्रदीप शर्मा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. आयकर विभाग ने उनके आवास पर छापा मारा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने मुंबई में तीन जगहों पर छापेमारी की.
आयकर विभाग ने बोरीवली में शिवसेना के पूर्व विधायक घनश्याम दुबे के आवास पर भी छापेमारी की है. आयकर विभाग द्वारा घनश्याम दुबे के घर की भी जांच की गई. पिछले साल जनवरी में दुबे के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने का मामला दर्ज किया था.