गिरिडीहः पश्चिम बंगाल के रानीगंज में अवस्थित स्वर्ण आभूषण के शो रूम में भीषण डकैती करने के बाद गोली चलाते हुए फरार हुए सात अपराधियों में से एक अपराधी को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने दबोच लिया. हालांकि बाकी अपराधी पकड़ में नहीं आए हैं.
लूट के चार पहिया वाहन, लूट के कुछ जेवरात तथा कारतूस के साथ गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में आए बिहार के गोपालगंज के सूरज कुमार सिंह से पूछताछ की गई है. जिले के सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार सिंह, सरिया थानेदार के साथ साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरिडीह पहुंचे एसडीपीओ विश्वजीत व उनकी टीम ने भी सूरज से पूछताछ की है. पूछताछ में यह साफ हुआ है कि घटना को अंजाम देने के दौरान बंगाल पुलिस की एक गोली एक अपराधी की कमर के आसपास लगी है.
उस घायल अपराधी व दो अन्य साथियों के साथ सूरज बाइक पर घटनास्थल से फरार हुआ था. रास्ते में इन अपराधियों ने एक हुंडई कार को लूट लिया. यहां भी कार मालिक के पैर में गोली मारी गई और उसी कार को लेकर वे लोग जीटी रोड के सहारे बिहार की तरफ भागे थे लेकिन गिरिडीह पुलिस ने ऐसी घेराबंदी की वह पकड़ा गया.
खोजी कुत्ता के साथ खंगाला गया जंगल
सूरज ने पुलिस को यह भी बताया कि गिरफ्तार होने से पहले उसने अपने तीन साथियों ( घायल समेत ) को जंगल में ही उतार दिया था. इस जानकारी के बाद दोनों राज्यों की पुलिस कोइरीडीह के उस जंगल में पहुंची जहां पर अपराधियों को उतारा गया था. यहां हजारीबाग से बुलाये गए खोजी कुत्ता को घायल अपराधी का रक्त सूंघाया गया.
रविवार की रात लगभग 12 बजे से खोजी कुत्ता के सहारे जंगल में दोनों राज्य की पुलिस उतरी और लगभग दो - ढाई घंटे तक पूरे जंगल को खंगाला गया. इस दौरान एक जगह पर अपराधी का मास्क भी मिला, हालांकि इसके आगे की जानकारी नहीं मिल सकी. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि घायल साथी को लेकर अपराधी कितनी दूर जा सकते हैं. इधर अहले सुबह तक छानबीन करने के बाद सूरज को लेकर पश्चिम बंगाल की पुलिस चली गई. वहीं गिरिडीह पुलिस की टीम अभी भी फरार हुए अपराधी की टोह में जुटी है.
छह लाख में हायर हुआ था सूरज
बताया जाता है कि गिरफ्तार सूरज ने अपने साथियों के कई राज भी पुलिस को बताया है. बताया है कि वह मुख्यतः शराब की तस्करी करता है और बंगाल - झारखंड से शराब को लेकर बिहार जाता रहा है. बंगाल में लूट करने वाले गिरोह ने उससे संपर्क किया और उसे बाइक राइडिंग का काम दिया गया. इस राइडिंग के बदले उसे छह लाख मिलना तय हुआ था. बताया कि जिन अपराधियों ने लूट में अहम भूमिका निभाई है उसमें उसका रिश्तेदार भी शामिल था.
भीड़ वाले इलाके में सौ से अधिक स्पीड में भगा रहा था कार
दूसरी तरफ सरिया थाना की जिस टीम ने सूरज सिंह को कार समेत पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसने बताया कि वे लोग कोइरीडीह की तरफ थे. तभी उन्हें वरीय अधिकारी ने सूचित किया कि हरे रंग की कार तेज रफ्तार से भाग रही है, जिसपर अपराधी सवार हैं. वे लोग कार की टोह लेने लगे तभी देखा कि कार खूब स्पीड से आ रही है और उसे देखकर गांव के लोग भाग रहे हैं. बताया कि भीड़ वाले इलाके में भी कार सौ के स्पीड में थी.
अन्य अपराधियों को खोजा जा रहा है : एसडीपीओ
एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि बंगाल में लूट करने वाले एक अपराधी को दबोचा गया है. गिरिडीह की सीमा में चार अपराधी दाखिल हुए थे तीन की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी सूरज सिंह को बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई है.
ये भी पढ़ेंः