नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को कांवड़ यात्रा के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की. यह घोषणा गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इसी तरह के फैसले के कुछ घंटों बाद की गई है. हरिद्वार से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार और अन्य घाटों से करीब सवा करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए हैं. सभी स्कूलों को आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, वर्चुअल मोड के जरिए कक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी. सिर्फ 2 अगस्त को कक्षाएं बंद रहेंगी. देहरादून-दिल्ली हाईवे बंद 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 6 अगस्त तक चलेगी. इस बीच, एनएच-58 देहरादून-दिल्ली हाईवे को भी 2 अगस्त तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
हाईवे के दोनों तरफ की सड़कें श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित कर दी गई हैं. नियमित यातायात से निपटने के लिए दोनों राज्यों (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) की पुलिस ने अपने-अपने राज्यों में डायवर्जन प्लान लागू किया है. आज से देहरादून-दिल्ली हाईवे पर सभी वाहन पुलिस द्वारा निर्धारित डायवर्जन रूट से ही गुजरेंगे. अन्य जिलों में अवकाश कांवड़ यात्रा के चलते कई अन्य जिलों ने भी अवकाश घोषित किया है. इनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़ और हरिद्वार (उत्तराखंड) शामिल हैं. इन जिलों में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मेरठ ने 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया था.