ETV Bharat / bharat

नोएडा में कांवड़ यात्रा के चलते कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल दो दिनों तक रहेंगे बंद - kanwar yatra 2024

kanwar yatra 2024: गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूल-कॉलेज में कांवड़ यात्रा के चलते दो दिनों की छुट्टी कर दी गई है. गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई और 1 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे. इसके अलावा जनपद में 2 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.

नोएडा में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद
नोएडा में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 30, 2024, 6:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को कांवड़ यात्रा के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की. यह घोषणा गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इसी तरह के फैसले के कुछ घंटों बाद की गई है. हरिद्वार से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार और अन्य घाटों से करीब सवा करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए हैं. सभी स्कूलों को आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, वर्चुअल मोड के जरिए कक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी. सिर्फ 2 अगस्त को कक्षाएं बंद रहेंगी. देहरादून-दिल्ली हाईवे बंद 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 6 अगस्त तक चलेगी. इस बीच, एनएच-58 देहरादून-दिल्ली हाईवे को भी 2 अगस्त तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सावन का दूसरा सोमवारः प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु

हाईवे के दोनों तरफ की सड़कें श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित कर दी गई हैं. नियमित यातायात से निपटने के लिए दोनों राज्यों (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) की पुलिस ने अपने-अपने राज्यों में डायवर्जन प्लान लागू किया है. आज से देहरादून-दिल्ली हाईवे पर सभी वाहन पुलिस द्वारा निर्धारित डायवर्जन रूट से ही गुजरेंगे. अन्य जिलों में अवकाश कांवड़ यात्रा के चलते कई अन्य जिलों ने भी अवकाश घोषित किया है. इनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़ और हरिद्वार (उत्तराखंड) शामिल हैं. इन जिलों में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मेरठ ने 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया था.

यह भी पढ़ें- सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी, जानें किस दिन खुल रही डीयू की करेक्शन विंडो व दूसरे चरण के लिए पोर्टल

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को कांवड़ यात्रा के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की. यह घोषणा गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इसी तरह के फैसले के कुछ घंटों बाद की गई है. हरिद्वार से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार और अन्य घाटों से करीब सवा करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए हैं. सभी स्कूलों को आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, वर्चुअल मोड के जरिए कक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी. सिर्फ 2 अगस्त को कक्षाएं बंद रहेंगी. देहरादून-दिल्ली हाईवे बंद 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 6 अगस्त तक चलेगी. इस बीच, एनएच-58 देहरादून-दिल्ली हाईवे को भी 2 अगस्त तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सावन का दूसरा सोमवारः प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु

हाईवे के दोनों तरफ की सड़कें श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित कर दी गई हैं. नियमित यातायात से निपटने के लिए दोनों राज्यों (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) की पुलिस ने अपने-अपने राज्यों में डायवर्जन प्लान लागू किया है. आज से देहरादून-दिल्ली हाईवे पर सभी वाहन पुलिस द्वारा निर्धारित डायवर्जन रूट से ही गुजरेंगे. अन्य जिलों में अवकाश कांवड़ यात्रा के चलते कई अन्य जिलों ने भी अवकाश घोषित किया है. इनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़ और हरिद्वार (उत्तराखंड) शामिल हैं. इन जिलों में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मेरठ ने 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया था.

यह भी पढ़ें- सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी, जानें किस दिन खुल रही डीयू की करेक्शन विंडो व दूसरे चरण के लिए पोर्टल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.