फतेहपुर : अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसे लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह है. हर कोई किसी न किसी तरीके से इसमें अपना योगदान दे रहा है. फतेहपुर की जिला कारागार के बंदियों ने भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर बांटे जाने वाले प्रसाद के लिए थैले बनाकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सौंपा. एक कैदी जियाउल हसन ने कारागार में झाड़ू लगाकर पैसाे इकट्ठा किए. कैदी ने इससे मिले 11 सौ रुपये का चेक केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सौंपा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भावुक हो गईं. रामलला के प्रति कैदी का ऐसा समर्पण देखकर उनकी आंखें भर आईं.
बता दें कि जनपद फतेहपुर के जिला कारागार में बंद कैदियों ने अयोध्या में राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बांटे जाने वाले प्रसाद के लिए पिछले कई दिनों से थैला बना रहे थे. उनका मकसद था कि प्राण-प्रतिष्ठा में दिए जाने वाले प्रसाद को इन्हीं थैलों में भरकर दिया जाए. जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति रविवार को जिला कारागार में थैलों को लेने के लिए पहुंची थीं. जिला कारागार में पिछले दो साल से बंद कैदी जियाउल हसन जेल में झाड़ू लगाकर कुछ पैसे इकट्ठा किए थे. 1100 रुपये का चेक जिलाउल ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा. इससे केंद्रीय मंत्री भावुक हो गईं.
जिलाउल को झाड़ू लगाने के लिए जेल में एक दिन के 25 रुपये की मजदूरी मिलती थी. करीब 45 दिनों की मजदूरी को उसने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे के तौर पर दे दी. जिलाउल की इस पहल ने उन तमाम लोगों को आईना दिखा दिया है, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर रहे थे. जिला कारागार के अलावा पूरे शहर में कैदी के इस समर्पण की चर्चा है. केंद्रीय मंत्री ने भी कैदी की तारीफ की. कहा कि उनके पास शब्द नहीं है. कैदी का भगवान राम से पुराना नाता रहा होगा. इसी की वजह से उसने झाड़ू लगाकर मंदिर के लिए यह सहयोग किया है.
यह भी पढ़ें : राम भक्त ने लिया था प्रण जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, लिखता रहेगा श्री रामचरितमानस