श्रीगंगानगर/कोटपूतली. मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा और विभिन्न किसान संगठनों की ओर से राजधानी दिल्ली में धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है. ऐसे में इसे देखते हुए श्रीगंगानगर और अनुपगढ़ जिलों के पंजाब व हरियाणा से लगे बोर्डर्स को सील कर दिया गया. साथ ही इन इलाकों में किसानों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरह से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत सोमवार को बॉर्डर सील करने के लिए सीमेंट और लोहे के बैरिकेड्स मंगवाए गए. साथ ही बॉर्डर सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. वहीं, बहरोड़ से लगे दिल्ली बॉर्डर पर भी अधिकारियों ने जायजा लिया.
एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा : वहीं, राजस्थान पंजाब बॉर्डर की साधुवाली और पतली चेक पोस्ट पर एसपी विकास शर्मा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीओ ग्रामीण अमरजीत चावला ने बताया कि मंगलवार को रोडवेज, लोक परिवहन समेत अन्य बसों का संचालन बाधित रहेगा. इसके साथ-साथ भारी वाहन भी नहीं आ जा सकेंगे. प्रशासन ने आमजन से अतिआवश्यक कार्यों को घर से छोड़कर बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें - किसान आंदोलन पर सांसद रामचरण बोहरा का बड़ा बयान, कहा- चुनाव के वक्त कुछ विचारधारा के लोग करते हैं आंदोलन
यात्रियों को होगी परेशानी : मंगलवार को दोनों जिलों के पंजाब और हरियाणा से लगे बॉर्डर सील रहेंगे. हालांकि, प्रशासन ने आवागमन के लिए कई रूट तय किए हैं, जिसके अनुसार बीकानेर से नेशनल हाइवे होते हुए श्रीगंगानगर के जरिए हरियाणा की ओर भारी वाहन जा सकेंगे. इसके अलावा अर्जुनसर, पल्लू, भानीपुरा, सरदारशहर होते हुए चुरू से हरियाणा जाया जा सकेगा तो बीकानेर से नेशनल हाइवे के जरिए श्रीगंगानगर से पंजाब व हिसार की तरह भारी वाहन जाएंगे.
इसी प्रकार भारी वाहन अर्जुनसर, पल्लू, नयाखाली, नोहर व भादरा होते हुए जाएंगे. श्रीगंगानगर से साधुवाली, पतली व कोठा पुल और अन्य रास्तों से सभी प्रकार के भारी वाहनों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. वहीं, अनूपगढ़ से आने वाले भारी वाहन सूरतगढ़ से होकर अर्जुनसर और पल्लू की तरफ जाएंगे.
ये है किसानों की तैयारी : उधर, किसान संगठनों ने सोमवार को गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क किया. साथ ही उनसे दिल्ली में होने जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. वहीं, किसान संगठनों के मुताबिक पंजाब के डबवाली कस्बे में कृषक एकत्रित होंगे, जहां से वो दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
अलवर बॉर्डर छावनी में तब्दील : अलवर से लगे राजस्थान हरियाणा बॉर्डर शाहजहांपुर में किसान आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चुका है. यहां पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा सोमवार शाम को राजस्थान हरियाणा बॉर्डर के सिंह द्वार शाहजहांपुर पहुंची, जहां उन्होंने बॉर्डर पर होने वाली हर गतिविधि का जायज लिया है. हालांकि, यहां फिलहाल तक कोई हलचल नहीं हैं, लेकिन पिछली बार कांग्रेस सरकार में राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर ही सबसे लंबा आंदोलन चला था. केंद्र और राज्य सरकार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोमवार और मंगलवार को यहां पुलिस जाप्ता बड़ी मात्रा में लगाया जाए. किसानों के आवागमन और हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाए. अगर किसान दिल्ली के लिए जाते हैं तो उन्हें रोका जाए. एसपी के साथ नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा, बहरोड डीएसपी तेज पाठक, शाहजहांपुर थाना अधिकारी रामकिशोर शर्मा मौजूद रहे.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने कही ये बात : डीएसपी पाठक ने बताया कि बहरोड़ के मांढण में हरियाणा बॉर्डर पर 12 पुलिसकर्मियों का जाप्ता लगाया गया है, जबकि शाहजहांपुर बॉर्डर 30 जवानों और अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. यहां शाहजहांपुर थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा मॉनिटरिंग करेंगे. बहरोड पंचायत समिति के पूर्व प्रधान और भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदराम ओला ने कहा कि अभी हाइवे पर धरना देने जैसी कोई तैयारी नहीं है. अभी दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी नहीं है. हालांकि दो-तीन दिन बाद दिल्ली जाएंगे.