सूरत: पूरे देश में गर्मी का प्रकोप जारी है. हर राज्य में सूरज की तपिश जोरों पर है. आलम यह है कि लोग चढ़ते पारे से त्राहिमाम कर रहे हैं. कमोबेश यही हाल गुजरात का भी है. जानकारी के मुताबिक यहां के सूरत में भीषण गर्मी और लू के चलते पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हो गई है. भीषण गर्मी से शहर में रहने वाले लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है.
बता दें, सूरत के लिए मौसम विभाग की ओर से 27 मई तक ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. पिछले दो दिनों से सूरत में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऑरेंज अलर्ट होने के कारण लू लगने की आशंका भी बढ़ गई है. इस भीषण गर्मी के चलते पिछले 24 घंटे में अचानक बेहोशी, ऐंठन और बुखार से कुल 11 लोगों की मौत हो गई है.
सूरत में भीषण गर्मी के हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. नीलम पटेल ने सूरत का दौरा किया. उन्होंने सिविल अस्पताल में सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में ऐसी स्थिति में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और लोगों को सही समय पर इलाज मिले पाए इस पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि चार-पांच जिलों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा है. जिसके कारण मौत के मामले भी बढ़े हैं. लू लगने की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं.
एक दिन में सामने आए 224 मामले
डॉक्टर नीलम पटेल ने कहा कि हम पूरे राज्य में हीटवेव संबंधी आपातकालीन मामलों पर लगातार नजर रख रहे हैं. पिछले चार दिनों से तापमान में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते 108 आपातकालीन सेवा पर लगातार एक दिन में 100 से अधिक कॉल आ रही है. 23 मई को 224 मामले सामने आए थे. वहीं, सूरत में लू के के कारण 10 लोगों की मौत भी हो गई है.
लू की चपेट में आने के कारण मरने वालों के नाम
जगा तोताराम ठाकुर (उम्र 45)
अज्ञात पुरुष (उम्र 58)
इमरान मंसूर मलिक (उम्र 40, सागरमपुरा)
प्रदीप वर्मा (उम्र 38, पांडेसरा)
भोला पांडे (उम्र 54, सचिन)
विनोद देवलाल साहू (उम्र 40, भटेना)
धर्मेश मुकेश राठौड़ (उम्र 31, अलथान)
किरण भगवती वैष्णव (उम्र 38, डिंडोली)
अशोक दयाराम गुलाबती (उम्र 43, रांदेर)
अरुण नानू वंजारा (उम्र 36, लिंबायत)
अशोक नागिन गमीत (उम्र 36, सरसाना)
ये भी पढ़ें-