ETV Bharat / bharat

IIT BHU को देशभर में 7वीं क्यूएस रैंकिंग, संकाय श्रेणी में मिला 78वां स्थान - IIT BHU QS Ranking

भारतीय संस्थानों में आईआईटी बीएचयू की रैंकिंग में सुधार हुआ है.क्यूएस रैंकिंग 2024 में आईआईटी बीएचयू को 7वीं और संकाय श्रेणी में 78वीं रैंक मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 8:07 AM IST

वाराणसी: IIT-BHU लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करता जा रहा है. देश के शिक्षण संस्थानों की क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड रैंकिंग-2024 में आईआईटी बीएचयू ने बेहतर प्रदर्शन किया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की श्रेणी में आईआईटी बीएचयू को 7वीं और संकाय श्रेणी में 78वीं रैंक मिली है. निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया, कि क्यूएस सस्टेनिबिलिटी रैंकिंग-2024 में संस्थान ने 684वां वैश्विक स्थान प्राप्त किया है. नई पहल करते हुए बेहतर रैंकिंग को पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और संगठनों के साथ विभिन्न शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग शुरू किए गए हैं.

भारतीय संस्थानों में IIT-BHU की रैंकिंग में सुधार हुआ है. क्यूएस रैंकिंग के कई पैमानों पर इस संस्थान की स्थिति को भी देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले ओवरऑल रैंकिंग में सुधार हुआ है. इसके साथ ही एशियाई विश्वविद्यालय रैंकिंग में IIT-BHU को 59वां स्थान मिला है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और रसायन विज्ञान को भी इस रैंकिंग में स्थान मिला है. IIT को पहली बार किसी शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए विषय रैंकिंग के तहत स्थान मिला है.

इसे भी पढ़े-BHU में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, भीषण गर्मी में वाटर कूलर बंद होने की शिकायत, वार्डेन पर भी गंभीर आरोप - BHU Students Protest

अलग-अलग रैंकिंग में हासिल किया स्थान: IIT-BHU के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने 501-530 के बीच रैंक हासिल की है. वहीं रसायन विज्ञान ने 601-650 के बीच रैंक हासिल की है. आईआईटी बीएचयू ने पहले ही 571वां वैश्विक रैंक हासिल कर लिया है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भी IIT-BHU ने भारतीय विश्वविद्यालयों में 13वां स्थान प्राप्त किया है. विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र संकाय (सीपीएफ) श्रेणी में भी 78वां स्थान हासिल किया है. वैश्विक रैंक क्यूएस द्वारा मूल्यांकन किए गए भारतीय संस्थानों में 7वीं रैंक मिली है. एशियाई विश्वविद्यालय रैंकिंग में 59वें स्थान का दावा किया है.

बेहतर रैंकिंग के लिए होंगे और प्रयास: IIT-BHU के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन का कहना है, कि क्यूएस सस्टेनिबिलिटी रैंकिंग-2024 में संस्थान ने 684वां वैश्विक स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा ज्ञान के आदान-प्रदान के वैश्विक स्तर पर 303वां स्थान मिला है. आगामी दिनों में और बेहतर रैंकिंग को पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और संगठनों के साथ विभिन्न शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग शुरू किए गए हैं. भारतीय अनुसंधान रैंकिंग फ्रेमवर्क में IIT-BHU ने IIRF इंजीनियरिंग रैंकिंग-2023 में देश के सरकारी सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों में 8वां स्थान हासिल किया था.

यह भी पढ़े-मलेशिया में पाम ऑयल के कचरे को साफ करेगा IIT-BHU, जानें भारत को क्या फायदा होगा - IIT BHU Will Clean Palm Oil Waste

वाराणसी: IIT-BHU लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करता जा रहा है. देश के शिक्षण संस्थानों की क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड रैंकिंग-2024 में आईआईटी बीएचयू ने बेहतर प्रदर्शन किया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की श्रेणी में आईआईटी बीएचयू को 7वीं और संकाय श्रेणी में 78वीं रैंक मिली है. निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया, कि क्यूएस सस्टेनिबिलिटी रैंकिंग-2024 में संस्थान ने 684वां वैश्विक स्थान प्राप्त किया है. नई पहल करते हुए बेहतर रैंकिंग को पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और संगठनों के साथ विभिन्न शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग शुरू किए गए हैं.

भारतीय संस्थानों में IIT-BHU की रैंकिंग में सुधार हुआ है. क्यूएस रैंकिंग के कई पैमानों पर इस संस्थान की स्थिति को भी देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले ओवरऑल रैंकिंग में सुधार हुआ है. इसके साथ ही एशियाई विश्वविद्यालय रैंकिंग में IIT-BHU को 59वां स्थान मिला है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और रसायन विज्ञान को भी इस रैंकिंग में स्थान मिला है. IIT को पहली बार किसी शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए विषय रैंकिंग के तहत स्थान मिला है.

इसे भी पढ़े-BHU में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, भीषण गर्मी में वाटर कूलर बंद होने की शिकायत, वार्डेन पर भी गंभीर आरोप - BHU Students Protest

अलग-अलग रैंकिंग में हासिल किया स्थान: IIT-BHU के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने 501-530 के बीच रैंक हासिल की है. वहीं रसायन विज्ञान ने 601-650 के बीच रैंक हासिल की है. आईआईटी बीएचयू ने पहले ही 571वां वैश्विक रैंक हासिल कर लिया है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भी IIT-BHU ने भारतीय विश्वविद्यालयों में 13वां स्थान प्राप्त किया है. विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र संकाय (सीपीएफ) श्रेणी में भी 78वां स्थान हासिल किया है. वैश्विक रैंक क्यूएस द्वारा मूल्यांकन किए गए भारतीय संस्थानों में 7वीं रैंक मिली है. एशियाई विश्वविद्यालय रैंकिंग में 59वें स्थान का दावा किया है.

बेहतर रैंकिंग के लिए होंगे और प्रयास: IIT-BHU के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन का कहना है, कि क्यूएस सस्टेनिबिलिटी रैंकिंग-2024 में संस्थान ने 684वां वैश्विक स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा ज्ञान के आदान-प्रदान के वैश्विक स्तर पर 303वां स्थान मिला है. आगामी दिनों में और बेहतर रैंकिंग को पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और संगठनों के साथ विभिन्न शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग शुरू किए गए हैं. भारतीय अनुसंधान रैंकिंग फ्रेमवर्क में IIT-BHU ने IIRF इंजीनियरिंग रैंकिंग-2023 में देश के सरकारी सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों में 8वां स्थान हासिल किया था.

यह भी पढ़े-मलेशिया में पाम ऑयल के कचरे को साफ करेगा IIT-BHU, जानें भारत को क्या फायदा होगा - IIT BHU Will Clean Palm Oil Waste

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.