नई दिल्ली : वैश्विक क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग के मुताबिक भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम अहमदाबाद) व्यवसाय एवं प्रबंधन अध्ययन श्रेणी में दुनिया के शीर्ष 25 संस्थानों में से एक है. वहीं आईआईएम-बेंगलुरू और आईआईएम-कलकत्ता शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल हैं.
उच्च शिक्षा विश्लेषण संबंधी कंपनी क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस), लंदन द्वारा घोषित प्रतिष्ठित रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) भारत में सबसे अधिक रैंक वाली यूनिवर्सिटी है. विकास अध्ययन श्रेणी में यह यूनिवर्सिटी दुनिया में 20वें स्थान है.
इसी प्रकार चेन्नई स्थित सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज दंत चिकित्सा अध्ययन श्रेणी में विश्व स्तर पर 24वें स्थान पर काबिज है.
इस बारे में क्यूएस की मुख्य कार्यकारी (CEO) जेसिका टर्नर ने कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का होना है. उन्होंने कहा कि क्यूएस ने यह गौर किया है कि भारत के निजी तौर पर संचालित तीन उत्कृष्ठ संस्थानों के कई कार्यक्रमों ने इस साल प्रगति की जो भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र को आगे बढ़ाने में अच्छी तरह से विनियमित निजी प्रावधान की पॉजिटिव भूमिका को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि कि हालांकि अब भी बहुत काम किया जाना बाकी है.
क्यूएस के मुताबिक, भारत दुनिया में सबसे तेजी से विस्तार करने वाले शोध केंद्रों में से एक है. उसका कहना है कि 2017 से 2022 के बीच शोध में 54 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है जो न केवल वैश्विक औसत के दोगुने से अधिक है, बल्कि पश्चिमी समकक्षों से भी काफी अधिक है.
ये भी पढ़ें - असम की नजमा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाई जगह, कटहल के पत्तों पर 28 राज्यों का बनाया नक्शा