ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल - IED Blast in Narayanpur - IED BLAST IN NARAYANPUR

IED Blast in Narayanpur छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान घायल हो गए. तीनों जवानों का इलाज चल रहा है. के नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों में असिस्टेंट कमांडर और कॉन्सटेबल को चोटें आई हैं.

IED BLAST IN NARAYANPUR
नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 1:45 PM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली घटना हुई है. ये घटना नारायणपुर जिले में हुई. जहां IED विस्फोट में ITBP के दो जवान घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान में निकले थे. इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दो जवान घायल हो गए.

नक्सलियों के IED विस्फोट में जवान घायल: शुक्रवार सुबह कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मोहंदी के जंगलों में आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की टीम एरिया डॉमिनेशन में निकली थी. इसी दौरान साढ़े 6 बजे कुतुल गांव के पास नक्सलियों के पहले से लगाए IED में विस्फोट होने से आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडर और कॉन्सटेबल घायल हो गए. घटना के बाद घायल जवानों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है. पूरे इलाके में सर्च अभियान चल रहा है.

बीजापुर में IED ब्लास्ट में डीआरजी जवान घायल: बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और कोबरा कमांडो की टीम थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नेशनल पार्क एरिया में अभियान पर निकली थी. इस दौरान मद्देड क्षेत्र के बंदेपारा के जंगल में नक्सलियों के IED विस्फोट में डीआरजी जवान लच्छु कड़ती घायल हो गया. घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

नारायणपुर नए कैंप पर नक्सली हमला: इससे पहले 5 जून को नक्सलियों ने इसी थाना क्षेत्र में बनाए गए इरकभट्टी कैंप पर बीजीएल से हमला कर दिया था. इस हमले में कैंप और जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने 4 देसी बीजीएल दागे थे जिनमें से सिर्फ 1 फटा. नक्सलियों के हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली भाग गए.

इरकभट्टी कैम्प पर दागे 4 देशी बीजीएल : नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया, "बुधवार को नक्सलियों ने कोहकमेटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नव स्थापित इरकभट्टी कैम्प में 4 देशी बीजीएल दागा, जिनमें से केवल 1 बीजीएल फटा है. हमले के बाद कैम्प में तैनात जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर भाग निकले. इस हमले में कैम्प और जवानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है."

विधानसभा चुनाव में पोल पार्टी पर हमले की NIA जांच: इधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान पोल पार्टी के काफिले पर सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व वाले आईईडी हमले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली.

बीजापुर में आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण, ब्लास्ट में घायल युवक को किया जिला अस्पताल रेफर - Bijapur IED Blast
बीजापुर में लाल आतंक को ट्रिपल झटका, दो नक्सलियों का सरेंडर, एक इनामी नक्सली गिरफ्तार - Naxalites defeated in Bastar
नक्सल सप्लायर करने वाला था बड़ा कांड, अनहोनी से पहले ही पुलिस ने अर्बन नेटवर्क की तोड़ी कमर - urban network of Naxalites

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली घटना हुई है. ये घटना नारायणपुर जिले में हुई. जहां IED विस्फोट में ITBP के दो जवान घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान में निकले थे. इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दो जवान घायल हो गए.

नक्सलियों के IED विस्फोट में जवान घायल: शुक्रवार सुबह कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मोहंदी के जंगलों में आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की टीम एरिया डॉमिनेशन में निकली थी. इसी दौरान साढ़े 6 बजे कुतुल गांव के पास नक्सलियों के पहले से लगाए IED में विस्फोट होने से आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडर और कॉन्सटेबल घायल हो गए. घटना के बाद घायल जवानों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है. पूरे इलाके में सर्च अभियान चल रहा है.

बीजापुर में IED ब्लास्ट में डीआरजी जवान घायल: बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और कोबरा कमांडो की टीम थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नेशनल पार्क एरिया में अभियान पर निकली थी. इस दौरान मद्देड क्षेत्र के बंदेपारा के जंगल में नक्सलियों के IED विस्फोट में डीआरजी जवान लच्छु कड़ती घायल हो गया. घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

नारायणपुर नए कैंप पर नक्सली हमला: इससे पहले 5 जून को नक्सलियों ने इसी थाना क्षेत्र में बनाए गए इरकभट्टी कैंप पर बीजीएल से हमला कर दिया था. इस हमले में कैंप और जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने 4 देसी बीजीएल दागे थे जिनमें से सिर्फ 1 फटा. नक्सलियों के हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली भाग गए.

इरकभट्टी कैम्प पर दागे 4 देशी बीजीएल : नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया, "बुधवार को नक्सलियों ने कोहकमेटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नव स्थापित इरकभट्टी कैम्प में 4 देशी बीजीएल दागा, जिनमें से केवल 1 बीजीएल फटा है. हमले के बाद कैम्प में तैनात जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर भाग निकले. इस हमले में कैम्प और जवानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है."

विधानसभा चुनाव में पोल पार्टी पर हमले की NIA जांच: इधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान पोल पार्टी के काफिले पर सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व वाले आईईडी हमले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली.

बीजापुर में आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण, ब्लास्ट में घायल युवक को किया जिला अस्पताल रेफर - Bijapur IED Blast
बीजापुर में लाल आतंक को ट्रिपल झटका, दो नक्सलियों का सरेंडर, एक इनामी नक्सली गिरफ्तार - Naxalites defeated in Bastar
नक्सल सप्लायर करने वाला था बड़ा कांड, अनहोनी से पहले ही पुलिस ने अर्बन नेटवर्क की तोड़ी कमर - urban network of Naxalites
Last Updated : Jun 14, 2024, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.