सांचौर. भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के मात्र 40 किमी दूर बनी देश की पहली एयर स्ट्रिप दो साल बाद एक बार फिर फाइटर प्लेन की दहाड़ से गूंज उठी. यह मौका है वायुसेना की ओर से तीन दिन के अभ्यास के बाद हवाई पट्टी के हैंड ओवर का. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर से लेकर पाली रेंज के आईजी तक हवाई पट्टी पर पहुंचे और 9:45 बजे पहला तेजस विमान से टच एंड गो करवाकर उतारा गया. इसके बाद जगुआर, C295 और AN32 विमान को उतारा गया. इसके अलावा सुखोई 30 जैसे फाइटर प्लेन उतारे जाएंगे.
तीन दिन से सेना ने डाल रखा है डेरा : इस हवाई पट्टी पर पिछले तीन दिनों से वायुसेना ने डेरा डाल रखा है. 6 और 7 अप्रैल को सेना हवाई पट्टी पर थी, लेकिन सर्विस रोड से आवागमन सुचारू था. वहीं, आज लड़ाकू विमानों के उतारने को लेकर हवाई पट्टी के पास बनी सर्विस रोड पर आवागमन को पूरी तरह से रोका गया है. सेना के सूत्रों के अनुसार आज तेजस, जगुआर, C295 व AN32 विमान उतरे हैं, जबकि सुखोई 30 जैसे फाइटर प्लेन उतारे जाएंगे.
पढ़ें. हिंद के वीरों ने किया 'आकाश से बिजली का प्रहार', 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने दिखाई ताकत
2021 में हवाई पट्टी का किया था लोकार्पण : जानकारी के अनुसार देश की महत्वपूर्ण इस हवाई पट्टी का 9 सितंबर 2021 को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी ने लोकार्पण किया था. उस समय इस हवाई पट्टी पर सबसे बड़ा वायुसेना का विमान सी-130 हरक्यूलिस, सुखोई-30, जगुआर व एएम-32 विमान उतारे गए थे. अब वापस वायुसेना इस हवाई पट्टी पर तीन दिन के कार्यक्रम के अनुसार अभ्यास करके आज लड़ाकू विमान उतारकर जांच करेगी. इसके बाद हवाई पट्टी को अपने हैंड ओवर में लेगी.
33 करोड़ में बन कर तैयार हुई थी हवाई पट्टी : नेशनल हाईवे 925ए पर बनाई गई आपातकालीन हवाई पट्टी की लागत 32.95 करोड़ है. ये 3 किमी लंबी और 33 मीटर चौड़ी बनाई गई है. हवाई पट्टी के दोनों सिरों पर 40 गुणा 180 मीटर आकार की दो पार्किंग भी बनाई गई है. इसके अलावा 25 गुणा 65 मीटर आकार की एटीसी प्लिंथ का डबल मंजिला एटीसी केबिन का निर्माण किया गया. इस हवाई पट्टी के पास 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई गई है. आज निरीक्षण करने के बाद वायुसेना इसे हैंड ओवर लेगी.
स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद : सेना के अभ्यास को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ व एसपी हरी शंकर के निर्देश पर प्रशासन की ओर से 6 अप्रैल से सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं. इसमें आपात स्थिति के लिए फायर ब्रिगेड वाहन, चिकित्सा के लिए विशेष मेडिकल टीम, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस, पेयजल, बिजली सहित अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध की गई है. वहीं, इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस तक स्टैंड बाई रखी गई है. सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे.