दुबई : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह ने 20 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'देश भर के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. यह एक ऐतिहासिक दिन है और भगवान राम सभी के हैं. उनके जन्मस्थान पर मंदिर बन रहा है, यह बहुत बड़ी बात है. मैं (अयोध्या) जरूर जाऊंगा. मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं. मैं हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में प्रार्थना करता हूं. मैं जरूर जाऊंगा जब भी अवसर मिलेगा, चला जाऊँगा.
हरभजन सिंह ने कहा, 'यह हमारा सौभाग्य है कि इस समय यह मंदिर बन रहा है. इसलिए हम सभी को जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए.' कोई भी जाए और कोई न जाए, मैं जरूर जाऊंगा. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जाती है और कौन सी पार्टी नहीं. मैं जाऊंगा, अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से कोई दिक्कत है, तो वे जो चाहें वो कर सकते हैं.'
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना चाहते हैं. इस बीच कुछ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी में छुट्टी की घोषणा की गई है. सिंगापुर में भी अधिकारियों के लिए 22 जनवरी को 2 घंटे के लिए अवकाश की घोषणा की गई है.