ETV Bharat / bharat

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले हरभजन सिंह बोले- मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा

Harbhajan Singh go to Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बेहद करीब है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर और आप से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अयोध्या जाने की बात कही है.

Harbhajan Singh said before consecration of Ram temple - I will definitely go to Ayodhya
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले हरभजन सिंह बोले- मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा
author img

By ANI

Published : Jan 20, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 11:36 AM IST

दुबई : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह ने 20 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'देश भर के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. यह एक ऐतिहासिक दिन है और भगवान राम सभी के हैं. उनके जन्मस्थान पर मंदिर बन रहा है, यह बहुत बड़ी बात है. मैं (अयोध्या) जरूर जाऊंगा. मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं. मैं हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में प्रार्थना करता हूं. मैं जरूर जाऊंगा जब भी अवसर मिलेगा, चला जाऊँगा.

हरभजन सिंह ने कहा, 'यह हमारा सौभाग्य है कि इस समय यह मंदिर बन रहा है. इसलिए हम सभी को जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए.' कोई भी जाए और कोई न जाए, मैं जरूर जाऊंगा. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जाती है और कौन सी पार्टी नहीं. मैं जाऊंगा, अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से कोई दिक्कत है, तो वे जो चाहें वो कर सकते हैं.'

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना चाहते हैं. इस बीच कुछ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी में छुट्टी की घोषणा की गई है. सिंगापुर में भी अधिकारियों के लिए 22 जनवरी को 2 घंटे के लिए अवकाश की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : पहली बार सामने आई रामलला की मूर्ति की संपूर्ण तस्वीर, चौथे दिन का अनुष्ठान संपन्न

दुबई : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह ने 20 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'देश भर के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. यह एक ऐतिहासिक दिन है और भगवान राम सभी के हैं. उनके जन्मस्थान पर मंदिर बन रहा है, यह बहुत बड़ी बात है. मैं (अयोध्या) जरूर जाऊंगा. मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं. मैं हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में प्रार्थना करता हूं. मैं जरूर जाऊंगा जब भी अवसर मिलेगा, चला जाऊँगा.

हरभजन सिंह ने कहा, 'यह हमारा सौभाग्य है कि इस समय यह मंदिर बन रहा है. इसलिए हम सभी को जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए.' कोई भी जाए और कोई न जाए, मैं जरूर जाऊंगा. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जाती है और कौन सी पार्टी नहीं. मैं जाऊंगा, अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से कोई दिक्कत है, तो वे जो चाहें वो कर सकते हैं.'

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना चाहते हैं. इस बीच कुछ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी में छुट्टी की घोषणा की गई है. सिंगापुर में भी अधिकारियों के लिए 22 जनवरी को 2 घंटे के लिए अवकाश की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : पहली बार सामने आई रामलला की मूर्ति की संपूर्ण तस्वीर, चौथे दिन का अनुष्ठान संपन्न
Last Updated : Jan 20, 2024, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.