मैसूर (कर्नाटक): सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आलाकमान मुझे टिकट देगा.' मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा, 'मैं इस समय भी आश्वस्त हूं. निश्चित रूप से मुझे विश्वास है कि मैंने 10 वर्षों में जो काम किया है और जिस तरह से मैं कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं, संगठन और विचारधारा के साथ उसे देखते हुए वे मुझे टिकट देंगे.'
उन्होंने कहा कि 'हमने जो काम किया है उसे ध्यान में रखा जाना चाहिए और टिकट दिया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'मुझे यकीन है कि हमारे केंद्र का आलाकमान मुझे टिकट देगा. अगर टिकट नहीं मिला तो भी मैं अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के लिए काम करूंगा. अगर यदुवीर को टिकट दिया गया तो मैं तहे दिल से उनकी सराहना करूंगा.'
उन्होंने कहा कि 'सचमुच यदि आप यदुवीर को टिकट देते हैं तो स्वागत है. यदि राजा महल में प्रजा की तरह रहने लगें तो इसकी सराहना की जानी चाहिए. इससे कई फायदे होते हैं.'
क्या उन्हें टिकट मिलेगा इस पर प्रताप सिम्हा ने जवाब दिया, 'हमारे नेताओं को धन्यवाद जिन्होंने महाराजा को मनाया और उन्हें राजनीति में लाए. अगर मुझे टिकट नहीं मिला तो भी मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करने को तैयार हूं. मैं कभी पलायनवादी नहीं हूं, मैं कभी नहीं भागूंगा. मैं जनता के बीच रहूंगा, मुझे नहीं पता कि अगला सांसद कौन होगा, मैं आपके साथ रहूंगा.'
उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के 25 सांसदों में से मैं किसी से कमतर नहीं हूं. मैं दक्षिण भारत में एकमात्र व्यक्ति हूं जिसने ऐसे लोगों के खिलाफ दृढ़ता से बात की है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं. तो क्या ये मेरी कमजोरी है? मैंने 10 साल में जितना विकास कार्य किया है, उतना किसी सांसद ने नहीं किया. लोगों को और क्या चाहिए? मैंने सारा काम कर लिया है.' सांसद प्रताप सिम्हा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि 'अब भी अगर बीजेपी मुझे दोबारा टिकट देती है तो मैं 3 लाख वोटों से जीतूंगा.'