ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आया नमामि गंगे प्रोजेक्ट का हाइड्रा चालक, गला कटने से हुई मौत - CHINESE MANJHA DEATH IN HARIDWAR

हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला ने लोगों से अपील की कि वो चाइनीज मांझा ना खरीदें, उन्होंने कहा इसके लिए कैंपेन शुरू करेंगे.

DEATH DUE TO CHINESE MANJHA
हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 1:06 PM IST

हरिद्वार: प्रतिबंधित होने के बावजूद बाजारों में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है और इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. राजा गार्डन के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम अशोक कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और हरिद्वार में रहकर हाइड्रा चलाने का काम करता था. गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गर्दन में फंसा मांझा, गई जान: जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हाइड्रा चलाने का काम करता था. रोजाना की तरह वो राजा गार्डन के पास हाइड्रा चला रहा था. हाइड्रा चलाते समय अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया और मांझे ने उसकी गर्दन को रेत दिया. हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया. गहरा घाव होने की वजह से काफी खून बह चुका था और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी देते हुए हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

SP सिटी ने लोगों से की अपील: वहीं जब इस विषय पर हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा समय-समय पर चाइनीज मांझे को लेकर अभियान चलाया जाता रहा है और अभी हम इस कैंपेन को दोबारा शुरू करेंगे. इसी के साथ उन्होंने लोगों से भी अपील की है, कि वह इस मौत के मांझे को ना खरीदें और अगर कहीं बिक रहा है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.

हरिद्वार: प्रतिबंधित होने के बावजूद बाजारों में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है और इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. राजा गार्डन के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम अशोक कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और हरिद्वार में रहकर हाइड्रा चलाने का काम करता था. गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गर्दन में फंसा मांझा, गई जान: जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हाइड्रा चलाने का काम करता था. रोजाना की तरह वो राजा गार्डन के पास हाइड्रा चला रहा था. हाइड्रा चलाते समय अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया और मांझे ने उसकी गर्दन को रेत दिया. हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया. गहरा घाव होने की वजह से काफी खून बह चुका था और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी देते हुए हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

SP सिटी ने लोगों से की अपील: वहीं जब इस विषय पर हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा समय-समय पर चाइनीज मांझे को लेकर अभियान चलाया जाता रहा है और अभी हम इस कैंपेन को दोबारा शुरू करेंगे. इसी के साथ उन्होंने लोगों से भी अपील की है, कि वह इस मौत के मांझे को ना खरीदें और अगर कहीं बिक रहा है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें- ट्रैक्शन ओवरहेड के पास पतंग उड़ाना बेहद खरतनाक, रेलवे ने लोगों से की यह अपील

ये भी पढ़ें- दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 3 भीषण सड़क हादसे, बागेश्वर में तीन की मौत, एक महिला लापता, विकासनगर में 1 की मौत, कुल 10 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.