पूर्णिया: इश्क में आदमी हद से गुजर जाता है और उसे उसकी हद भी नहीं दिखती है. तभी तो वह सारी बंदिशों को लांघता हुआ कुछ ऐसा कर जाता है जो चर्चा का विषय बन जाती है. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्रेमी से पति बने और प्रेमिका से पत्नी बनी जोड़े की कहानी है. पति अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए सबकुछ करने को तैयार है, लेकिन पत्नी का दिल नहीं पसीजा. इसके बाद पति ने अपना आपा खो दिया और घंटों ससुराल में तांडव मचाया.
पूर्णिया में पति का हाईवोल्टेज ड्रामा: मामला बिहार के पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र प्रोफेसर कॉलोनी का है, जहां एक युवक ने सोमवार की सुबह से ही अपने ससुराल में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. युवक अपने ससुराल पहुंचा. उसके हाथों में दो-दो देसी कट्टा था और शरीर पर केरोसिन डाला हुआ था. सुबह का वक्त था इसलिए ससुराल के सभी लोग सो रहे थे. पत्नी भी सो रही थी. उसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को बंधक बना लिया. इतना ही नहीं युवक ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की.
पिस्तौल लेकर ससुराल पहुंचा पति: युवक के हाथ में दो-दो देसी कट्टा देख सभी लोग डर गए. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर फौरन पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कई थानों की पुलिस लोडेड पिस्टल के सामने घंटों बेबस नजर आई. बता दें कि मनोहर झा की शादी मेघा कुमारी के साथ 2010 में प्रेम प्रसंग में हुई थी. अंतरजातीय विवाह के कारण मनोहर को सिर्फ घरवालों का ही नहीं बल्कि पूरे समाज के विरोध का सामना करना पड़ा.
ससुराल में घंटों मचाया तांडव: शादी के कुछ समय बाद पत्नी ने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया. मनोहर ने पति को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी. ऐसे में युवक ने सुबह से ही अपनी पत्नी के पास पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा. दरवाजे के सामने बैठकर युवक ने कहा कि मुझे मेरी पत्नी चाहिए. मैं उसके साथ रहना चाहता हूं. वो मेरे साथ नहीं आ रही है.
"2014 में मैंने शादी की थी. मुझे जात-पात से कोई लेना देना नहीं था. मैंने उसके लिए सबको छोड़ दिया. पत्नी का कहना है कि सारी मेरी ही गलती है. मैं सिर्फ बात करने दो साल बाद आया था. 10-15 मिनट हमने लड़की से बात भी की. वो इधर-उधर भाग रही थी. इसलिए मेरे को फायरिंग करना पड़ा. मारना होता तो मार देते, लेकिन हम मारने नहीं आए थे. हम बात करने आए थे. हम चाहते हैं कि मेरी उम्र अब जेल में ही कट जाए. लड़की मेरे साथ रहना नहीं चाह रही है."- मनोहर झा
युवक की काउंसलिंग की गई: आखिरकार कुछ पुलिस वाले और स्थानीय लोगों के काउंसलिंग के बाद जब युवक थोड़ा नरम हुआ तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और दोनों देसी कट्टा छीन लिया. वहीं पूर्णिया के सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि युवक पूरी तरह से परेशान नजर आ रहा है. इसको काउंसलिंग की जरूरत है. बहरहाल युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
"एक लड़का अपनी पत्नी को रूम में बंद कर दिया और दोनों हाथ में पिस्टल लेकर कहने लगा कि कोई आगे बढ़ा तो मैं गोली चला दूंगा. देसी कट्टा अपने माथे पर सटा लिया. युवक ने लगभग 5 घंटे तक पुलिस को परेशान किया. पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी कि सुरक्षित युवक और परिवार को बचाना. वह मानसिक तनाव में था. शादी के समय लड़की 16 साल की और लड़का 18 साल का था. अब लड़की भी पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है. लड़का ने कई काम किया मसाला बेचा कोचिंग दिया लेकिन सफलता नहीं मिली."- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ पूर्णिया सदर
ये भी पढ़ें