मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित घाटकोपर में तेज धूल भरी आंधी की वजह से लोहे की होर्डिंग गिरने से अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. क्षेत्र में एक बड़ी सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय कर दी गई है और निवासी के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. पुलिस यहां आने वालों की गहनता से जांच कर रही है. घाटकोपर की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि, मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि, सीएम ने निर्देश दिया है कि, सभी होर्डिंग्स का उचित ऑडिट किया जाए.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख की सहायता देने की घोषणा की है. दूसरी ओर, यह घोषणा की गई है कि जिनका इलाज चल रहा है, उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त इलाज दिया जाएगा. वहीं , खबर है कि, इस घटना को लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.
बीएमसी कमिश्नर ने कहा, '8 लोगों की मौत हुई'
खबर के मुताबिक, इस घटना में 59 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. बीएमसी के मुताबिक, यह हादसा ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर, घाटकोपर ईस्ट के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर हुई. घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर बोलते हुए बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने बताया कि, होर्डिंग के नीचे 20 से 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है.... राहत-बचाव कार्य जारी है . होर्डिग गिरने के बाद इलाके में लोगों की खोजबीन और राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए गए. वहीं, महाराष्ट्र के वडाला इलाके में तेज तूफान के कारण एक इमारत के सामने खड़ी एक मेटल स्ट्रक्चर ढह गया.
इस व्यक्ति ने होर्डिंग को गिरते हुए देखा
घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना पर प्रत्यक्षदर्शी स्वप्निल खुप्टे ने कहा कि, जब होर्डिंग गिर रहा था तो उस वक्त वह वहीं मौजूद थे. इस दौरान कई वाहन होर्डिंग के नीचे दब गए. उन्होंने इस घटना के बाद फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में मदद की.
मुंबई में धूल भरी आंधी का कहर
बता दें कि, मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई मेें सोमवार को धूल भरी तेज आंधी आई. इससे दृश्यता काफी कम हो गई और जिसके कारण मुंबई हवाई अड्डे को भी बंद करना पड़ा. दोपहर बाद तीन बजे के आसपास तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी ने कुछ ही मिनटों में लगभग पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दृश्यता कम हो गई और अंधेरा छा गया जिसके कारण यातायात में बाधा आई.
विमानों का संचालन भी प्रभावित
तेज हवा और खराब दृश्यता के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ. इस दौरान आसमान में काले बादल छा गए और हल्की वर्षा हुई। इससे तापमान में काफी गिरावट आई और दृश्यता में भी सुधार हुआ। लगभग एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई. मुंबई में धूल भरी आंधी चलनेे के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौसम विभाग ने इसके शुरू होने से कुछ देर पहले ही गरज और बिजली के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया था.
तूफान की ताजा चेतावनी
बृहन्मुंबई नगर निगम ने मुंबई में तूफान की ताजा चेतावनी जारी की है और शाम के बाद मुंबई के कुछ हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग पुणे के प्रमुख के.एस. होसालिकर ने कहा कि अगले कुछ घंटों में मुंबई के अलावा ठाणे, रायगढ़, पालघर, अहमदनगर, पुणे और सतारा में मध्यम से तेज तूफान आएगा. कई लोगों ने शिकायत की कि आंधी से उनके घर, दुकान, कार्यालय और अन्य स्थान धूल की मोटी परतों से ढक गए। दरवाजे और खिड़कियां उड़ गईं.
ये भी पढ़ें: Mumbai Rains: नानावटी अस्पताल के पास इमारत की बालकनी का हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत