ETV Bharat / bharat

बुढ़ापे में 60 हजार रुपये महीना कमाने का जुगाड़, टैक्स फ्री होगी इनकम, अकाउंट में होगा पैसा ही पैसा - PPF Account - PPF ACCOUNT

How to Earn 60 thousand Rupees: केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम में पीपीएफ सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और अगर इसमें अनुशासित तरीके से रेगूलर निवेश किया जाए तो आप न सिर्फ करोड़ पति बन सकते हैं, बल्कि 60 हजार रुपये महीना भी कमा सकते हैं.

बुढ़ापे में 60 हजार रुपये महीना कमाने का जुगाड़
बुढ़ापे में 60 हजार रुपये महीना कमाने का जुगाड़ (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) अकाउंट एक ऐसा नाम है, जिसे हर नौकरीपेशा शख्स ने कभी न कभी सुना होगा और बहुत-से भारतीयों ने PPF योजना के तहत अकाउंट ओपन भी किया होगा. पीपीएफ भविष्य को सुरक्षित बनाने और टैक्स-फ्री ब्याज कमाने का अवसर देता है.

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम में पीपीएफ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और अगर इसमें अनुशासित तरीके से रेगूलर निवेश किया जाए, तो यह रिटायरमेंट पर निश्चित रूप से आपको करोड़पति बना सकता है. इतना ही नहीं इसके जरिए आप 60 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

PPF अकाउंट की खासियत
इससे पहले हम आपको यह बताएं कि आप PPF खाते से कैसे कमाई कर सकते हैं, उससे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पीपीएफ अकाउंट में हर साल जमा की जाने वाली रकम पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है. इसके अलावा मैच्योरिटी के वक्त भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है.

कैसे खोलें PPF अकाउंट?
PPF अकाउंट को आप किसी भी भारतीय डाकघर या किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर खोल सकते हैं, इसमें अकाउंट होल्डर को प्रत्येक वित्तवर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के दौरान कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 जमा करने होते हैं.

कितना करना होगा निवेश?
अगर आप रिटायर्मेंट के बाद पीपीएफ अकाउंट से 60 हजार रुपये प्रति महीना से ज्यादा पाना चाहते हैं और आपकी उम्र 35 साल है तो आज ही पीपीएफ अकाउंट खुलवाकर उसमें डेढ़ लाख रुपये जमा कर दें. अगले साल आपके अकाउंट में 7 प्रतिशत की दर से लगभग 10 हजार रुपये जुड़ जाएंगे.

इस ब्याज की बदौलत अगले वित्तवर्ष मैं आपके PPF अकाउंट का बैलेंस लगभग 1 लाख 60 हजार हो जाएगा, जो नए वित्तवर्ष में ढेड़ लाख रुपये फिर से जमा करवा पर 3,10,650 हो जाएगा. इसके बाद 31 मार्च, 2026 को इसी दर से ब्याज के तौर पर 22,056 बनेगा,और आपका बैलेंस 3,32,706 हो जाएगा.

इस तरह आपको हर साल अपने PPF अकाउंट में ढेड़ लाख रुपये जमा करने होंगे. इस तरह अनुशासित निवेश की मदद से मैच्योरिटी के वक्त, यानी 15 साल के बाद आपके PPF अकाउंट में कुल राशि लगभग 40लाख 60 हजार होगी. इनमें से 18 लाख ब्याज की रकम होगी और बाकी लगभग 22 लाख की राशि मूल धन होगी.

मान लीजिए आपने 35 साल की उम्र में PPF खाता खुलवाया था, तो इस मैच्योरिटी के वक्त आप 50 साल के हो चुके होंगे, लेकिन रिटायरमेंट में अब भी 10 साल का वक्त बचा है. ऐसे में PPF अकाउंट से जुड़े नियमों के अनुसार, आप अपने PPF अकाउंट को मैच्योरिटी होने से पहले ही आवेदन कर 5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड कर सकते हैं. अब 50 की उम्र में आप अपने खाते को एक्सटेंड करें और डेढ़ लाख रुपये निवेश करते रहें.

अब एक बार फिर आपका PPF अकाउंट मैच्योर होने की कगार पर आएगा, जबकि आपकी उम्र 55 साल होगी. वहीं, आपके PPF अकाउंट में जमा राशि के तौर लगभग 66 लाख 58 हजार होगी. यहां अपना अकाउंट को एक फिर से एक्सटेंड करें और निवेश जारी रखें. पांच साल के बाद एक बार फिर से आपका PPF अकाउंट मैच्योर होगा, तब आप 60 साल के होंगे, और आपके अकाउंट में कुल रकम एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी होगी, जबकि ब्याज की राशि करीब 7 लाख 30 हजार होगी. हालांकि, अब आप निवेश नहीं कर सकते.

कैसे मिलेंगे 60 हजार रुपये?

बता दें कि आप जब भी PPF अकाउंट को एक्सटेंड करते हैं, तो आपके पास दो विकल्प मौजूद रहते हैं. पहला एक्सटेंड करने के बाद निवेश जारी रखा जाएगा. दूसरा एक्सटेंड करने के बाद निवेश नहीं किया जाएगा. अब तक आप अपने अकाउंट को दो बार एक्सटेंड किया, लेकिन निवेश बंद नहीं किया था, इसलिए रकम बहुत तेजी से बढ़ती रही.

चूंकि रिटायर्मेंट के बाद आप निवेश नहीं कर सकते इसलिए अब आप निवेश नहीं करेंगे, लेकिन अकाउंट जारी रखेंगे. चूंकि आपके अकाउंट में एक करोड़ से ज्यादा राशि जमा है, जबकि ब्याज की राशि भी सात लाख से ज्यादा है. नियम के अनुसार अब आप पीपीएफ अकाउंट से सिर्फ ब्याज की रकम निकाल सकते हैं. जो की लगभग 7 लाख 30 हजार रुपये है.

इस रकम को अब अपने सेविंग अकाउंट में जमा करवा सकते हैं और फिर 12 महीनों में बांट बराबर-बराबर बांट लें. इस तरह हर महीने आपके हाथ में 60 हजार रुपये होंगे. दिलचस्प बात यह है कि ब्याज निकालने के बावजूद PPF अकाउंट में आपकी जमा राशि एक बनी रहेगी,और अगले साल फिर आप उस पर मिले ब्याज ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड से जुड़े अपराध करने वाले सावधान! अगर किए ये काम तो होगी जेल, लगेगा 1 लाख तक का जुर्माना

नई दिल्ली: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) अकाउंट एक ऐसा नाम है, जिसे हर नौकरीपेशा शख्स ने कभी न कभी सुना होगा और बहुत-से भारतीयों ने PPF योजना के तहत अकाउंट ओपन भी किया होगा. पीपीएफ भविष्य को सुरक्षित बनाने और टैक्स-फ्री ब्याज कमाने का अवसर देता है.

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम में पीपीएफ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और अगर इसमें अनुशासित तरीके से रेगूलर निवेश किया जाए, तो यह रिटायरमेंट पर निश्चित रूप से आपको करोड़पति बना सकता है. इतना ही नहीं इसके जरिए आप 60 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

PPF अकाउंट की खासियत
इससे पहले हम आपको यह बताएं कि आप PPF खाते से कैसे कमाई कर सकते हैं, उससे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पीपीएफ अकाउंट में हर साल जमा की जाने वाली रकम पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है. इसके अलावा मैच्योरिटी के वक्त भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है.

कैसे खोलें PPF अकाउंट?
PPF अकाउंट को आप किसी भी भारतीय डाकघर या किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर खोल सकते हैं, इसमें अकाउंट होल्डर को प्रत्येक वित्तवर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के दौरान कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 जमा करने होते हैं.

कितना करना होगा निवेश?
अगर आप रिटायर्मेंट के बाद पीपीएफ अकाउंट से 60 हजार रुपये प्रति महीना से ज्यादा पाना चाहते हैं और आपकी उम्र 35 साल है तो आज ही पीपीएफ अकाउंट खुलवाकर उसमें डेढ़ लाख रुपये जमा कर दें. अगले साल आपके अकाउंट में 7 प्रतिशत की दर से लगभग 10 हजार रुपये जुड़ जाएंगे.

इस ब्याज की बदौलत अगले वित्तवर्ष मैं आपके PPF अकाउंट का बैलेंस लगभग 1 लाख 60 हजार हो जाएगा, जो नए वित्तवर्ष में ढेड़ लाख रुपये फिर से जमा करवा पर 3,10,650 हो जाएगा. इसके बाद 31 मार्च, 2026 को इसी दर से ब्याज के तौर पर 22,056 बनेगा,और आपका बैलेंस 3,32,706 हो जाएगा.

इस तरह आपको हर साल अपने PPF अकाउंट में ढेड़ लाख रुपये जमा करने होंगे. इस तरह अनुशासित निवेश की मदद से मैच्योरिटी के वक्त, यानी 15 साल के बाद आपके PPF अकाउंट में कुल राशि लगभग 40लाख 60 हजार होगी. इनमें से 18 लाख ब्याज की रकम होगी और बाकी लगभग 22 लाख की राशि मूल धन होगी.

मान लीजिए आपने 35 साल की उम्र में PPF खाता खुलवाया था, तो इस मैच्योरिटी के वक्त आप 50 साल के हो चुके होंगे, लेकिन रिटायरमेंट में अब भी 10 साल का वक्त बचा है. ऐसे में PPF अकाउंट से जुड़े नियमों के अनुसार, आप अपने PPF अकाउंट को मैच्योरिटी होने से पहले ही आवेदन कर 5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड कर सकते हैं. अब 50 की उम्र में आप अपने खाते को एक्सटेंड करें और डेढ़ लाख रुपये निवेश करते रहें.

अब एक बार फिर आपका PPF अकाउंट मैच्योर होने की कगार पर आएगा, जबकि आपकी उम्र 55 साल होगी. वहीं, आपके PPF अकाउंट में जमा राशि के तौर लगभग 66 लाख 58 हजार होगी. यहां अपना अकाउंट को एक फिर से एक्सटेंड करें और निवेश जारी रखें. पांच साल के बाद एक बार फिर से आपका PPF अकाउंट मैच्योर होगा, तब आप 60 साल के होंगे, और आपके अकाउंट में कुल रकम एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी होगी, जबकि ब्याज की राशि करीब 7 लाख 30 हजार होगी. हालांकि, अब आप निवेश नहीं कर सकते.

कैसे मिलेंगे 60 हजार रुपये?

बता दें कि आप जब भी PPF अकाउंट को एक्सटेंड करते हैं, तो आपके पास दो विकल्प मौजूद रहते हैं. पहला एक्सटेंड करने के बाद निवेश जारी रखा जाएगा. दूसरा एक्सटेंड करने के बाद निवेश नहीं किया जाएगा. अब तक आप अपने अकाउंट को दो बार एक्सटेंड किया, लेकिन निवेश बंद नहीं किया था, इसलिए रकम बहुत तेजी से बढ़ती रही.

चूंकि रिटायर्मेंट के बाद आप निवेश नहीं कर सकते इसलिए अब आप निवेश नहीं करेंगे, लेकिन अकाउंट जारी रखेंगे. चूंकि आपके अकाउंट में एक करोड़ से ज्यादा राशि जमा है, जबकि ब्याज की राशि भी सात लाख से ज्यादा है. नियम के अनुसार अब आप पीपीएफ अकाउंट से सिर्फ ब्याज की रकम निकाल सकते हैं. जो की लगभग 7 लाख 30 हजार रुपये है.

इस रकम को अब अपने सेविंग अकाउंट में जमा करवा सकते हैं और फिर 12 महीनों में बांट बराबर-बराबर बांट लें. इस तरह हर महीने आपके हाथ में 60 हजार रुपये होंगे. दिलचस्प बात यह है कि ब्याज निकालने के बावजूद PPF अकाउंट में आपकी जमा राशि एक बनी रहेगी,और अगले साल फिर आप उस पर मिले ब्याज ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड से जुड़े अपराध करने वाले सावधान! अगर किए ये काम तो होगी जेल, लगेगा 1 लाख तक का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.