मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण में घटी घटना ने सबके दिल को दहला कर रख दिया है. सभी इस सोच में डूबे हैं कि आखिर एक पिता, इतना ज्यादा हैवान कैसे हो सकता है ? मोतिहारी के साइको किलर ने अपनी बेकसूर पत्नी और तीन मासूम बेटियों के गर्दन को चारा काटने वाले गंडासे की धार से तार-तार कर दिया और अब अपनी जान बचाने के लिए फरार है. जानकारी मिली है कि पहले भी उसने अपनी एक बेटी की बेरहमी से हत्या की थी.
पत्नी समेत तीन मासूम बेटियों की हत्या: जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक महिला और 3 बच्चियों समेत 4 की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीण एक साथ चार लोगों की हत्या से स्तब्ध हैं. चारों की निर्मम हत्या करने वाला साइको किलर ईदु अंसारी है.
![शव ले जाने के लिए आई गाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-03-2024/bh-mot-01-murder-byte-thumbnails-bh10052_29032024110515_2903f_1711690515_76.jpg)
साइको किलर की खौफनाक कहानी: बताया जाता है कि ईदु अंसारी ने जिस पत्नी की हत्या की, वह उसकी दूसरी पत्नी थी. इसके पहले उसकी पहली पत्नी की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई थी. पहली पत्नी की मौत होने के बाद ही उसने दूसरी शादी पश्चिमी चंपारण जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित झखरा गांव में की थी. पहली पत्नी से उसे दो बेटे हैं, जो बाहर रहते हैं. वहीं दूसरी पत्नी से उसे चार बेटियां हुईं.
चलती ट्रेन से फेंक कर बेटी की हत्या: ईदु अंसारी चार साल पहले मोतिहारी जिले के बाबरिया गांव में अपने परिवार के साथ आकर बस गया. मिली जानकारी के अनुसार ईदु ने कुछ साल पहले अपनी एक बेटी को चलती ट्रेन से फेंक कर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली से ट्रेन से आ रहा था. उसी दौरान उसने अपनी पत्नी और बच्ची को ट्रेन से फेंक दिया था, जिसमें उसकी एक बेटी की मौत हो गई. इस मामले में वह छह माह पूर्व यूपी के सीतापुर जेल से छूट कर घर आया था.
![शव ले जाने के लिए आई गाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-03-2024/bh-mot-01-murder-byte-thumbnails-bh10052_29032024110515_2903f_1711690515_1071.jpg)
एक-एक कर चारों को उतारा मौत के घाट: बताया जाता है कि रमजान का महीना चल रहा है और बीती रात ईदु अंसारी अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया. जब ईदु की पत्नी और बच्चियां गहरी नींद में थी, तब वह उठा और चारा काटने वाले गंडासा से पहले पत्नी और फिर तीन बच्चियों का बारी-बारी से गला काट डाला और फरार हो गया. नींद में होने की वजह से कोई चीख भी नहीं पाया.
घर में हलचल नहीं होने पर ग्रामीणों को शक: सुबह में आस-पड़ोस के लोगों ने जब घर में कोई हलचल नहीं देखी, तो उन्हें शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने घर में जाकर देखा, इसके बाद ग्रामीणों की नजरों के सामने का मंजर इतना खौफनाक था, कि सभी कि सभी स्तब्ध हो गए. ग्रामीणों ने देखा कि घर के आंगन में ईदु की दूसरी पत्नी 35 वर्षीय अफरीना खातून और उनकी तीन बेटियां 14 वर्षीय अबरुन, 12 वर्षीय शबरुन और 9 वर्षीय शहजादी का खून से लथपथ शव क्षत-विक्षप्त अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है. तस्वीरें इतनी वीभत्स हैं कि उसे दिखाया नहीं जा सकता.
![गांव में 4 हत्याओं से हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-03-2024/bh-mot-01-murder-byte-thumbnails-bh10052_29032024110515_2903f_1711690515_548.jpg)
आग की तरह फैली हत्या की खबर: इस घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी उस हैवान पिता को इंसानियत की दुहाई दे रहे थे. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी दल-बल के साथ पहुंची तो पुलिस भी सबकुछ देख कर दंग रह गई. ग्रामीणों के अनुसार ईदु साइको है और उसका व्यवहार कुछ असामान्य सा था.
मामले पर डीएसपी का बयान: इधर इस मामले को लेकर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर तीन बच्ची और एक महिला का शव पड़ा हुआ था. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी पति ईदु अंसारी फरार है. डीएसपी ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. घटना की जांच की जा रही है, वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी जारी है.
![मौके पर झानबीन करती पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-03-2024/bh-mot-01-murder-byte-thumbnails-bh10052_29032024110515_2903f_1711690515_345.jpg)
"प्रथम दृष्टया घटना का कारण पति-पत्नी के बीच का विवाद है. आरोपी ने पूर्व में भी अपनी पत्नी और बच्ची को चलती ट्रेन से फेंक दिया था, जिसमें बच्ची की मौत हो गई थी. इस मामले में वह पहले ही जेल की सजा काट चुका है. रिहा होने के बाद उसने फिर से ऐसी घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुला कर आगे की जांच की जा रही है."- रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज
ये भी पढ़ें: बिहार में महिला और 3 बच्चियों की गंडासे से काटकर हत्या, पारिवारिक कलह में हुआ कत्ल, पति फरार - Murder in Motihari
ये भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय, पिता-पुत्री और बेटे की गोली मारकर हत्या