ETV Bharat / bharat

महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट में भयानक खुलासा, ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को बताया था कि ड्राइवर नशे में है, उसके बाद... - Police on Mahendragarh Bus Accident

Police on Mahendragarh Bus Accident: हरियाणा में हुए स्कूल बस हादसे में एक भयानक खुलासा हुआ है. स्कूल की प्रिंसिपल को हादसे से करीब आधे घंटे पहले बताया गया था बस का ड्राइवर शराब के नशे में है. इसके बावजूद प्रिंसिपल ने इस बात को नजरअंदाज किया और कुछ ही देर बाद ये एक्सीडेंट हो गया जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई. आइये आपको बताते हैं कि पुलिस ने और क्या-क्या खुलासा किया है.

Police on Mahendragarh Bus Accident
Police on Mahendragarh Bus Accident
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 11, 2024, 9:07 PM IST

महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट में भयानक खुलासा.

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार की सुबह जीएल पब्लिक स्कूल (GL Public School) की बस पलट गई. इस हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं. सबसे ज्यादा दहलाने वाली बात ये है कि स्कूल की प्रिंसिपल को इसका पता था कि ड्राइवर ने शराब पी है. बताया जा रहा है कि हादसे से करीब 30 मिनट पहले ग्रामीणों ने रास्ते में बस को रोका था. उन्हें पता चला कि ड्राइवर शराब के नशे में है. लोगों ने इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी लेकिन प्रिंसिपल ने बात को हवा में उड़ा दिया और उसी ड्राइवर को बस चलाने की अनुमति दे दी.

प्रिंसिपल को बताने के आधे घंटे बाद हादसा

ग्रामीणों ने जब प्रिसिंपल को फोन करके बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में है, तो उसके करीब 30 मिनट बाद ही आग जाकर बस पलट गई, जिसमें 6 बच्चों की जान चली गई. हादसे के बाद घायल बच्चों ने भी अस्पताल में ये बात बताई कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था. बच्चे ने ये भी कहा कि वो बस को करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था. अचानक मोड़ आया तो वो बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई.

प्रिंसिपल को फोन करने वाले लड़के का बयान लिया गया

इस बात की पुष्टि डीएसपी महेंद्र राणा ने भी किया है. डीएसपी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने बस को रोककर स्कूल के प्रिंसिपल को फोन पर बताया था कि ड्राइवर ने शराब पी रखी है. डीएसपी के मुताबिक जिस लड़के ने प्रिंसिपल को फोन किया था, उसका भी बयान दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत: राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, हिरासत में स्कूल प्रिंसिपल

ड्राइवर के मेडिकल में शराब की पुष्टि

डीएसपी महेंद्र राणा ने ये बात स्वीकार की है कि पुलिस की जांच में ये बात सच पाई गई है कि ड्राइवर ने शराब पी थी. ड्राइवर के मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति राव, सचिव होशियार सिंह और ड्राइवर धर्मेंद्र शामिल है.

स्कूल के सभी संचालकों की जानकारी ली जा रही है- डीएसपी

पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. डीएसपी ने बताया कि शिक्षा विभाग से इसकी जानकारी ली जा रही है कि स्कूल के संचालन में कौन-कौन लोग प्रमुख रूप से शामिल हैं. उनकी क्या भूमिका थी. सभी जानकारी मिलने के बात उनके नाम भी एफआईआर में शामिल किया जायेगा. पुलिस के मुताबिक गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था. उसको लेकर भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट: एक गांव में एक साथ जली 4 बच्चों की चिता, 2 सगे भाई, दहाड़ मारकर रो पड़ा इलाका
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: हिरासत में स्कूल सचिव, प्रिंसिपल और बस ड्राइवर, शुक्रवार को शिक्षा विभाग की अहम बैठक
ये भी पढ़ें- कनीना स्कूल बस हादसा: ये 5 लापरवाही नहीं होती तो बच जाती 7 बच्चों की जान, सोया रहा प्रशासन

महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट में भयानक खुलासा.

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार की सुबह जीएल पब्लिक स्कूल (GL Public School) की बस पलट गई. इस हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं. सबसे ज्यादा दहलाने वाली बात ये है कि स्कूल की प्रिंसिपल को इसका पता था कि ड्राइवर ने शराब पी है. बताया जा रहा है कि हादसे से करीब 30 मिनट पहले ग्रामीणों ने रास्ते में बस को रोका था. उन्हें पता चला कि ड्राइवर शराब के नशे में है. लोगों ने इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी लेकिन प्रिंसिपल ने बात को हवा में उड़ा दिया और उसी ड्राइवर को बस चलाने की अनुमति दे दी.

प्रिंसिपल को बताने के आधे घंटे बाद हादसा

ग्रामीणों ने जब प्रिसिंपल को फोन करके बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में है, तो उसके करीब 30 मिनट बाद ही आग जाकर बस पलट गई, जिसमें 6 बच्चों की जान चली गई. हादसे के बाद घायल बच्चों ने भी अस्पताल में ये बात बताई कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था. बच्चे ने ये भी कहा कि वो बस को करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था. अचानक मोड़ आया तो वो बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई.

प्रिंसिपल को फोन करने वाले लड़के का बयान लिया गया

इस बात की पुष्टि डीएसपी महेंद्र राणा ने भी किया है. डीएसपी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने बस को रोककर स्कूल के प्रिंसिपल को फोन पर बताया था कि ड्राइवर ने शराब पी रखी है. डीएसपी के मुताबिक जिस लड़के ने प्रिंसिपल को फोन किया था, उसका भी बयान दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत: राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, हिरासत में स्कूल प्रिंसिपल

ड्राइवर के मेडिकल में शराब की पुष्टि

डीएसपी महेंद्र राणा ने ये बात स्वीकार की है कि पुलिस की जांच में ये बात सच पाई गई है कि ड्राइवर ने शराब पी थी. ड्राइवर के मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति राव, सचिव होशियार सिंह और ड्राइवर धर्मेंद्र शामिल है.

स्कूल के सभी संचालकों की जानकारी ली जा रही है- डीएसपी

पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. डीएसपी ने बताया कि शिक्षा विभाग से इसकी जानकारी ली जा रही है कि स्कूल के संचालन में कौन-कौन लोग प्रमुख रूप से शामिल हैं. उनकी क्या भूमिका थी. सभी जानकारी मिलने के बात उनके नाम भी एफआईआर में शामिल किया जायेगा. पुलिस के मुताबिक गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था. उसको लेकर भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट: एक गांव में एक साथ जली 4 बच्चों की चिता, 2 सगे भाई, दहाड़ मारकर रो पड़ा इलाका
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: हिरासत में स्कूल सचिव, प्रिंसिपल और बस ड्राइवर, शुक्रवार को शिक्षा विभाग की अहम बैठक
ये भी पढ़ें- कनीना स्कूल बस हादसा: ये 5 लापरवाही नहीं होती तो बच जाती 7 बच्चों की जान, सोया रहा प्रशासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.