जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने जताई कि जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योग दिवस पर श्रीनगर की अपनी यात्रा के दौरान इसका जिक्र किया था.
#WATCH | Jammu, J&K: On assembly elections in the Union Territory, J&K LG Manoj Sinha says, " when pm narendra modi came to srinagar on 20 june, he announced that elections would be held soon. a team of the election commission visited here and met all the stakeholders. the… pic.twitter.com/p5UKNH3Dvi
— ANI (@ANI) August 11, 2024
जम्मू विश्वविद्यालय में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात की है. चुनाव की तारीख तय करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी. सिन्हा ने याद दिलाया कि 5 अगस्त 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि पहले परिसीमन होगा, उसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे और फिर राज्य का दर्जा बहाल होगा. इस प्रक्रिया में सभी काम चल रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे.
#WATCH | Jammu: J&K LG Manoj Sinha inaugurates Malaviya Mission Teacher Training Centre at the University of Jammu. pic.twitter.com/dnqdnLVMYq
— ANI (@ANI) August 11, 2024
इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि हम राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराएंगे. राजीव कुमार ने कहा था कि कई अंदरूनी ताकतें सोचती हैं कि हम चुनावों को प्रभावित कर देंगे. हमें यकीन है कि जम्मू कश्मीर के लोग विभाजनकारी ताकतों को उचित जवाब देंगे. सभी राजनीतिक पार्टियां जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू कश्मीर के लोगों की भागीदारी काबिले तारीफ थी. पिछले कई दशकों में जो नहीं हुआ वो आपने कर दिखाया है. खासतौर पर महिलाओं और युवाओं ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र, शांति और सद्भावना को चुना है. प्रत्याशियों की भागीदारी और वोट प्रतिशत के मापदंड यहां के लोगों ने तय किए हैं. अब हमारे सामने उस मापदंड को आगे बढ़ाने की चुनौती है. आप ने जो बुनियाद बनाई है, उस पर अब बुलंद इमारत सजानी है. नई मंजिल और नए आसमान को पाना है. उन्होंने कहा कि अब राज्य को निर्वाचित सरकार देकर आगे बढ़ाने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो पिछले कई दशकों में नहीं हुआ, वो आपने करके दिखाया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में ईसीआई की बैठक, राजनीतिक दलों से की बातचीत