ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री बोले- एयरपोर्ट से गिरफ्तार होंगे प्रज्वल, तो रेवन्ना ने डाल दी अग्रिम जमानत की याचिका - Prajwal Revanna Case - PRAJWAL REVANNA CASE

कर्नाटक में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने बयान दिया है कि उन्हें हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेवन्ना के खिलाफ वारंट जारी हो चुका है. वहीं दूसरी ओर जर्मनी भाग चुके सांसद ने भारत की धरती पर कदम रखने से पहले ही तीन मामलों में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.

Home Minister G. Parameshwara's statement on Prajwal Revanna
प्रज्वल रेवन्ना पर गृह मंत्री जी परमेश्वर का बयान (फोटो - ETV Bharat Karnataka/IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 4:42 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि वारंट होने के कारण प्रज्वल रेवन्ना को हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एसआईटी अधिकारी गिरफ्तार कर लेंगे. सदाशिवनगर स्थित आवास के पास बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रज्वल को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी हो चुका है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए. वारंट जारी होने के बाद अधिकारी उसे गिरफ्तार करने जा रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद प्रज्वल रेवन्ना का बयान दर्ज किया जाएगा और अगली प्रक्रिया शुरू होगी.

प्रज्वल रेवन्ना की फ्लाइट टिकट वायरल: गौरतलब है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना, जिन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा था कि वह यौन शोषण के आरोपों पर 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने पेश होंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने भारत लौटने की तैयारी शुरू कर दी है.

Prajwal Revanna's ticket goes viral
प्रज्वल रेवन्ना की वायरल होती टिकट (फोटो - ETV Bharat Karnataka Desk)

बताया जा रहा है कि प्रज्वल ने जर्मनी से भारत आने के लिए टिकट बुक करा लिया है और उनकी टिकट की एक फोटो वायरल हो रही है. टिकट पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रज्वल लुफ्थांसा एयरलाइंस से यात्रा करेंगे, जो गुरुवार (30 मई) को दोपहर 12:05 बजे जर्मनी के म्यूनिख हवाई अड्डे से रवाना होगी और शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेगी.

प्रज्वल रेवन्ना ने तीन मामलों में अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका
वहीं जानकारी सामने आ रही है कि गिरफ्तारी की आशंका से घिरे सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. उन्होंने सीआईडी​थाने, होलेनरसीपुर थाने और साइबर क्राइम थाने में दर्ज तीन मामलों में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. प्रज्वल रेवन्ना ने जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत में याचिकाएं दायर की हैं.

इन आवेदनों पर अभी सुनवाई होनी है. पिछले एक महीने से विदेश में छिपे प्रज्वल रेवन्ना ने हाल ही में एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होंगे. दूसरी ओर, एसआईटी प्रज्वल की हिरासत हासिल करने की कोशिश कर रही है.

बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि वारंट होने के कारण प्रज्वल रेवन्ना को हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एसआईटी अधिकारी गिरफ्तार कर लेंगे. सदाशिवनगर स्थित आवास के पास बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रज्वल को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी हो चुका है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए. वारंट जारी होने के बाद अधिकारी उसे गिरफ्तार करने जा रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद प्रज्वल रेवन्ना का बयान दर्ज किया जाएगा और अगली प्रक्रिया शुरू होगी.

प्रज्वल रेवन्ना की फ्लाइट टिकट वायरल: गौरतलब है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना, जिन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा था कि वह यौन शोषण के आरोपों पर 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने पेश होंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने भारत लौटने की तैयारी शुरू कर दी है.

Prajwal Revanna's ticket goes viral
प्रज्वल रेवन्ना की वायरल होती टिकट (फोटो - ETV Bharat Karnataka Desk)

बताया जा रहा है कि प्रज्वल ने जर्मनी से भारत आने के लिए टिकट बुक करा लिया है और उनकी टिकट की एक फोटो वायरल हो रही है. टिकट पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रज्वल लुफ्थांसा एयरलाइंस से यात्रा करेंगे, जो गुरुवार (30 मई) को दोपहर 12:05 बजे जर्मनी के म्यूनिख हवाई अड्डे से रवाना होगी और शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेगी.

प्रज्वल रेवन्ना ने तीन मामलों में अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका
वहीं जानकारी सामने आ रही है कि गिरफ्तारी की आशंका से घिरे सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. उन्होंने सीआईडी​थाने, होलेनरसीपुर थाने और साइबर क्राइम थाने में दर्ज तीन मामलों में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. प्रज्वल रेवन्ना ने जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत में याचिकाएं दायर की हैं.

इन आवेदनों पर अभी सुनवाई होनी है. पिछले एक महीने से विदेश में छिपे प्रज्वल रेवन्ना ने हाल ही में एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होंगे. दूसरी ओर, एसआईटी प्रज्वल की हिरासत हासिल करने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.