नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और केंद्रीय गृह मंत्री का दायित्व संभाल रहे अमित शाह को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री बनाए जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह 2019 से देश के गृह मंत्री हैं, लेकिन पीएम कुछ विभागों में फेरबदल करने के मूड में हैं और शाह के निर्मला सीतारमण की जगह लेने की संभावना है. वहीं सीतारमण को कोई अन्य मंत्रालय दिया जा सकता है.
बता दें कि 1990 के दशक से ही शाह मोदी के सबसे भरोसेमंद रहे हैं, जब दोनों ही पार्टी कार्यकर्ता थे. 2024 के चुनाव में शाह गांधीनगर सीट से 7.4 लाख से ज़्यादा वोटों से जीते हैं, जबकि खुद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से 1.5 लाख वोटों से जीते हैं. सूत्रों के अनुसार, भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को शाह की जगह देश का गृह मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED), एसएफआईओ (SFIO) जैसी प्रमुख जांच एजेंसियां शाह के अधीन हो सकती हैं.
सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी यह मंत्री पद मिल सकता है. चौहान ने मध्य प्रदेश की विदिशा सीट 8.21 लाख वोटों से जीती थी. उल्लेखनीय है कि जब पूर्व भाजपा नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली बीमार थे, तो उन्होंने ही पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि उनके बाद निर्मला सीतारमण को अगला वित्त मंत्री बनाया जाए. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी इच्छा पूरी की और अपना काम जारी रखा, अन्यथा वित्त मंत्री के रूप में शाह हमेशा प्रधानमंत्री की पसंद थे. इतना ही नहीं जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब शाह ने वित्त मंत्री के रूप में यह कार्यभार संभाला था. सूत्रों के अनुसार शाह के करीबी पारिवारिक सदस्य वित्तीय बाजारों में हैं और उन्होंने हमेशा वित्त और शेयर बाजारों के प्रति गहरी रुचि दिखाई है.