ETV Bharat / bharat

बरसाना में होली की धूम, रंगीली गलियों में खूब उड़ा अबीर, ढोल-नगाड़ों संग निकली होली चौपाई - Holi Chaupai

बरसाना में श्री लाडली जी महाराज राधा रानी मंदिर परिसर (Holi Chaupai celebrated with drums) में होली की धूम मची है. शुकवार को देर शाम होली की प्रथम चौपाई हर्षोल्लास के साथ रंगीली गलियों में निकाली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 7:41 AM IST

रंगीली गलियों में खूब उड़ा अबीर-गुलाल

मथुरा : राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में शुक्रवार को होली की प्रथम चौपाई हर्षोल्लास के साथ रंगीली गलियों में निकाली गई. रंगीली गलियों में अबीर-गुलाल और रंग उड़ाए गए. ढोल-नगाड़े, बैंड बाजे, झांझ मंजीरा की धुन पर चौपाई समाज के लोगों ने गाई. 'रूप बावरो नंद महर सौ वोहर बनो, होरी को छैल रोकत टोकत घुंघट खोलत भर पिचकारी तकत पुरोजन यही भरे जौवन के फैल बरसाना हमारी राजधानी' इन चौपाई के साथ निकाली गयी.

बरसाना मे होली की मची धूम : बरसाना में श्री लाडली जी महाराज राधा रानी मंदिर परिसर में होली की धूम मची है. शुक्रवार की देर शाम को कस्बे की रंगीली गलियों मे समाज के लोगो ने होली की परंपरागत प्रथम चौपाई ढोल नगाड़े की धुन पर निकाली. मंदिर परिसर से लेकर गलियों मे अबीर गुलाल रंग उड़ाए गए. होली की दूसरी चोपाई 17 मार्च को मंदिर परिसर में गाई जायेगी. नंदगाव के हुरियारे कृष्ण के परिभेष में बरसाना मंदिर में पहुंचेगे. समाज गायन होने के बाद अगले दिन लठ्ठमार होली खेलने के लिए निमंत्रण दिया जाता है.

रंगीली गलियों मे होती है लठ्ठमार होली : 18 मार्च को नंदगाव के हुरियारे बरसाना पीली पोखर पर पहुंचते हैं. सभी समाज के लोग वहां पर अनेक प्रकार के व्यंजन का नाश्ता करते हैं. प्राचीन वेशभूषा पहनकर राधा रानी मंदिर पहुंचकर समाज गायन होता है. उसके बाद रंगीली गलियों में सोलह श्रृंगार करके हाथों में लठ्ठ लेकर तैयार रहती हैं. और गलियों से निकलते हुरियारे पर प्रेम के साथ लाठियां बरसाती हैं. हुरियारे भी अपना बचाव ढाल से करते हैं.

19 मार्च को नंदगाव में होली : बरसाना में लठ्ठमार होली खेलने के बाद अगले दिन नंदगाव में बरसाना के हुरियारे पहुंचते हैं. नंद भवन में समाज गायन के बाद नंदगाव की रंगीली गलियों में निकलते हुरियारे के साथ हुरियारिन लठ्ठमार होली खेलती हैं. होली देखने के लिए लाखों श्रदालु यहां आते हैं.

यह भी पढ़ें : मथुरा के मंदिरों में दिखने लगा होली का खुमार, उड़ रहा उल्लास का रंग, गीतों पर झूम रहे लोग

यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव 2024: ब्रज की होली के रंग में रंगे देशी-विदेशी दर्शक, जावेद के गानों पर लोग जमकर झूमे

रंगीली गलियों में खूब उड़ा अबीर-गुलाल

मथुरा : राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में शुक्रवार को होली की प्रथम चौपाई हर्षोल्लास के साथ रंगीली गलियों में निकाली गई. रंगीली गलियों में अबीर-गुलाल और रंग उड़ाए गए. ढोल-नगाड़े, बैंड बाजे, झांझ मंजीरा की धुन पर चौपाई समाज के लोगों ने गाई. 'रूप बावरो नंद महर सौ वोहर बनो, होरी को छैल रोकत टोकत घुंघट खोलत भर पिचकारी तकत पुरोजन यही भरे जौवन के फैल बरसाना हमारी राजधानी' इन चौपाई के साथ निकाली गयी.

बरसाना मे होली की मची धूम : बरसाना में श्री लाडली जी महाराज राधा रानी मंदिर परिसर में होली की धूम मची है. शुक्रवार की देर शाम को कस्बे की रंगीली गलियों मे समाज के लोगो ने होली की परंपरागत प्रथम चौपाई ढोल नगाड़े की धुन पर निकाली. मंदिर परिसर से लेकर गलियों मे अबीर गुलाल रंग उड़ाए गए. होली की दूसरी चोपाई 17 मार्च को मंदिर परिसर में गाई जायेगी. नंदगाव के हुरियारे कृष्ण के परिभेष में बरसाना मंदिर में पहुंचेगे. समाज गायन होने के बाद अगले दिन लठ्ठमार होली खेलने के लिए निमंत्रण दिया जाता है.

रंगीली गलियों मे होती है लठ्ठमार होली : 18 मार्च को नंदगाव के हुरियारे बरसाना पीली पोखर पर पहुंचते हैं. सभी समाज के लोग वहां पर अनेक प्रकार के व्यंजन का नाश्ता करते हैं. प्राचीन वेशभूषा पहनकर राधा रानी मंदिर पहुंचकर समाज गायन होता है. उसके बाद रंगीली गलियों में सोलह श्रृंगार करके हाथों में लठ्ठ लेकर तैयार रहती हैं. और गलियों से निकलते हुरियारे पर प्रेम के साथ लाठियां बरसाती हैं. हुरियारे भी अपना बचाव ढाल से करते हैं.

19 मार्च को नंदगाव में होली : बरसाना में लठ्ठमार होली खेलने के बाद अगले दिन नंदगाव में बरसाना के हुरियारे पहुंचते हैं. नंद भवन में समाज गायन के बाद नंदगाव की रंगीली गलियों में निकलते हुरियारे के साथ हुरियारिन लठ्ठमार होली खेलती हैं. होली देखने के लिए लाखों श्रदालु यहां आते हैं.

यह भी पढ़ें : मथुरा के मंदिरों में दिखने लगा होली का खुमार, उड़ रहा उल्लास का रंग, गीतों पर झूम रहे लोग

यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव 2024: ब्रज की होली के रंग में रंगे देशी-विदेशी दर्शक, जावेद के गानों पर लोग जमकर झूमे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.