ETV Bharat / bharat

कोटा में हिट एंड रन केस: बाइक सवार ने परिवार को कुचला... युवक की मौत, बच्चे घायल - HIT AND RUN CASE IN KOTA

कोटा के रामपुरा थाना इलाके में फुटपाथ पर सो रहे परिवार को एक बाइक सवार ने आज तड़के कुचल दिया. सो रहे लोगों पर बाइक चढ़ने से एक की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए.

बाइक सवार ने परिवार को कुचला
बाइक सवार ने परिवार को कुचला (फोटो ईटीवी भारत कोटा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 12:26 PM IST

फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ी बाइक (वीडियो ईटीवी भारत कोटा)

कोटा. शहर के रामपुरा थाना इलाके में फुटपाथ पर सो रहे परिवार को एक बाइक सवार ने आज तड़के कुचल दिया. फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर बाइक चढ़ने से एक की मौत हो गई है जबकि इस घटना में दो बच्चे घायल हो गए हैं.

रामपुरा कोतवाली के हेड कांस्टेबल वहीद अहमद ने बताया कि मोहन टाकीज के नजदीक फुटपाथ पर कुछ लोग सो रहे थे. उन्होंने बताया कि ये लोग मजदूरी करते हैं और रात को यहीं पर सो जाते हैं. उनका परिवार भी यहीं रहता है. आज यानी शनिवार सुबह के समय एक बाइक सवार व्यक्ति ने सो रहे तीन लोगों के ऊपर बाइक को चढ़ा दी. इस घटना में एक व्यक्ति का हाथ टूट गया . बाइक चढ़ने से जख्मी राणा मराठा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है. मृतक के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर बाइक चढ़ाने वाला शख्स घटना के बाद अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया है. बाइक चालक की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: टायर फटने से बेकाबू होकर गाड़ी पलटी, बच्चे की मौत 10 घायल...अजमेर शरीफ से आगरा लौट रहे थे सभी

मृतक के भाई गणपत का कहना है कि राणा और उसका परिवार सड़क पर ही सो रहा था. बाइक सवार ने उसके कमर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी. उसने बताया कि उसके भाई राणा के पीठ पर से गाड़ी निकल गई जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. इस हादसे में उसके बेटे और भतीजे के भी चोट लगी है. मोटरसाइकिल सवार ही रिक्शा में लेकर राणा को अस्पताल लेकर जा रहा था और रास्ते में धक्का देकर फरार हो गया.

फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ी बाइक (वीडियो ईटीवी भारत कोटा)

कोटा. शहर के रामपुरा थाना इलाके में फुटपाथ पर सो रहे परिवार को एक बाइक सवार ने आज तड़के कुचल दिया. फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर बाइक चढ़ने से एक की मौत हो गई है जबकि इस घटना में दो बच्चे घायल हो गए हैं.

रामपुरा कोतवाली के हेड कांस्टेबल वहीद अहमद ने बताया कि मोहन टाकीज के नजदीक फुटपाथ पर कुछ लोग सो रहे थे. उन्होंने बताया कि ये लोग मजदूरी करते हैं और रात को यहीं पर सो जाते हैं. उनका परिवार भी यहीं रहता है. आज यानी शनिवार सुबह के समय एक बाइक सवार व्यक्ति ने सो रहे तीन लोगों के ऊपर बाइक को चढ़ा दी. इस घटना में एक व्यक्ति का हाथ टूट गया . बाइक चढ़ने से जख्मी राणा मराठा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है. मृतक के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर बाइक चढ़ाने वाला शख्स घटना के बाद अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया है. बाइक चालक की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: टायर फटने से बेकाबू होकर गाड़ी पलटी, बच्चे की मौत 10 घायल...अजमेर शरीफ से आगरा लौट रहे थे सभी

मृतक के भाई गणपत का कहना है कि राणा और उसका परिवार सड़क पर ही सो रहा था. बाइक सवार ने उसके कमर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी. उसने बताया कि उसके भाई राणा के पीठ पर से गाड़ी निकल गई जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. इस हादसे में उसके बेटे और भतीजे के भी चोट लगी है. मोटरसाइकिल सवार ही रिक्शा में लेकर राणा को अस्पताल लेकर जा रहा था और रास्ते में धक्का देकर फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.