रायपुर: छत्तीसगढ़ के रण में एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ी. बीजेपी के टॉप परफॉर्मरों ने पार्टी की पताका छत्तीसगढ़ में बड़े मार्जिन से लहराई है. छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाली राजनांदगांव सीट पर भी विजय ने विजय हासिल की है. राजनांदगांव सीट पर बीजेपी के संतोष पांडेय जीत दर्ज कर भपेश बघेल को परास्त किया है.
बीजेपी के टॉप परफॉर्मर: रायपुर लोकसभा सीट बीजेपी की शुरु से परंपरागत सीट मानी जाती रही है. बीजेपी हमेशा से यहां बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करती आ रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2024 के चुनाव तक यहां बीजेपी की जीत का अंतर बड़ा रहा है. दुर्ग लोकसभा सीट भी बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. विजय बघेल ने एक बार फिर यहां से बड़ी जीत दर्ज की है. विजय बघेल विधानसभा चुनाव में अपने चाचा भूपेश बघेल से हार गए थे. रायगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए इस बार राधेश्याम राठिया तुरुप का इक्का साबित हुए. राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह को बड़े अंतर से शिकस्त दी है. रायगढ़ सीट से बीजेपी की जीत की उम्मीद तो सभी सियासी पंडितों को थी. पर किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि राधेश्याम राठिया इतनी बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे.
बस्तर लोकसभा सीट: बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के महेश कश्यप को 20 हजार 674 वोट हासिल हुए. महेश कश्यप ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रहे कवासी लखमा को शिकस्त दी.
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी की कमलेश जांगड़े ने जीत दर्ज की. कमलेश जांगड़े ने शिव कुमार डहरिया को बड़े अंतर से धूल चटाई है. शिव कुमार डहरिया विधानसभा चुनाव में हार गए थे. हारने के बावजूद भी डहरिया पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया लेकिन वो पार्टी का भरोसा कायम रखने में नाकाम साबित हुए.
कांकेर लोकसभा सीट: कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के भोजराज नाग ने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को 1884 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया. भोजराज नाग बीजेपी के जमीनी नेता हैं और संघ में भी उनकी अच्छी पकड़ रही है. बीरेश ठाकुर कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे. पिछले चुनावों में हार के बावजूद भी पार्टी ने उनकी मजबूत छवि को देखते हुए लोकसभा का टिकट दिया.
राजनांदगांव लोकसभा सीट: राजनांदगांव सीट से बीजेपी के संतोष पांडेय ने जीत दर्ज की. हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव पर संतोष पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांटे की टक्कर में हराया. विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल दुर्ग की पाटन सीट से विधायक चुने गए थे.
सरगुजा लोकसभा सीट: सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज ने बड़ी जीत दर्ज की है. चिंतामणि महाराज ने शशि सिंह को बड़े मार्जिन से शिकस्त दी. शुरुआती रुझानों से ही चिंतामणि महाराज लगातार लीड लेकर आगे चल रहे थे.
महासमुंद लोकसभा सीट: महासमुंद लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने कांटे की टक्कर में कांग्रेस को हरा दिया है. रुपकुमारी चौधरी ने ताम्रध्वज साहू को परास्त किया है. ताम्रध्वज साहू भूपेश बघेल सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं.
रायगढ़ लोकसभा सीट: रायगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस की तेज तर्रार महिला नेत्री मेनका सिंह को करारी शिकस्त दी है.
रायपुर लोकसभा सीट: रायपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के युवा और तेज तर्रार नेता विकास उपाध्याय को बड़े मार्जिन से हराया. बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर सीट से मजबूत कंडिडेट पहले से ही माना जा रहा था.
सरगुजा लोकसभा सीट: सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी के चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस की शशि सिंह को हराकर जीत दर्ज की है. चिंतामणि महाराज मतगणना के शुरुआत से ही लीड लेकर आगे चल रहे थे. उनकी लीड आखिर तक बरकरार रही.
बिलासपुर लोकसभा सीट: बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तोखन साहू ने जीत दर्ज की है. तोखन साहू ने बड़े मार्जिन से कांग्रेस के देवेंद्र यादव को हराया है. तोखन साहू पर जो भरोसा पार्टी ने जताया था उसपर वो पूरी तरह से खरे उतरे.
कोरबा लोकसभा सीट पर हुई बीजेपी की हार: कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सीटिंग सासंद ज्योत्सना महंत ने कांटे के मुकाबले में सरोज पांडेय को करारी शिकस्त दी.