हिसार : हरियाणा के हिसार में 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुलेआम घूम रहे तेंदुए को आखिरकार पकड़ लिया गया. शहर में तेंदुए की दहशत से लोग परेशान थे. ऐसे में वन विभाग को बुलाया गया. 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और फिर तेंदुआ वन विभाग के शिकंजे में फंस गया.
रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ : दरअसल हिसार में सुबह ऋषि नगर के रिहायशी इलाके में अचानक तेंदुआ घुस आया. सुबह-सुबह तेंदुए की ख़बर से इलाके में हड़कंप मच गया. तेंदुए को सबसे पहले एक महिला ने देखा. उसके बाद अखबार बांटने वाले शख्स ने क्षेत्र के सीसीटीवी चेक किए तो इस बात की पुष्टि हो गई कि तेंदुआ इसी क्षेत्र में मौजूद है. सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए को इलाके में घूमते हुए पाया गया. मामले की जानकारी वन विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन को दी गई. मौके पर पुलिस-प्रशासन की 50 लोगों की टीम पहुंची. इसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन स्टार्ट किया गया.
पकड़ा गया तेंदुआ : रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए ने वन विभाग के कर्मचारी पर भी हमला कर दिया. कर्मचारी के हाथ पर उसने पंजा मारा. तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें लगातार जारी थी. एक मौका ऐसा भी आया, जब वन विभाग वक्त रहते ट्रैंक्यूलाइज़र गन नहीं चला पाया और तेंदुआ बचकर निकलते हुए एक घर में घुस गया. इसके बाद तो तेंदुआ एक के बाद एक तीन घरों में घुसा लेकिन वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचा पाया. इसके बाद वन विभाग की टीम को फिर से मौका मिला और उन्होंने 7 घंटे की कड़ी मशक्कत से तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ ही लिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में तेंदुए को जाल में डालकर पिंजरे में डाल दिया गया. लोगों ने इसके बाद जाकर राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि तेंदुए को पहले हिसार के डियर पार्क और फिर भिवानी के चिड़ियाघर भेजा जाएगा.
गुरुग्राम में भी घुसा था तेंदुआ : आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब जंगल का शिकारी शहर में घुस गया हो. कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम के रिहायशी इलाके में भी तेंदुए ने घुसपैठ की थी और 2 लोगों पर हमला कर दिया था. तब भी बड़ी मशक्कत के बाद वाइल्ड लाइफ टीम ने ट्रैंक्यूलाइज़र गन की मदद से उसे बेहोश कर पकड़ा था.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में आखिरकार सात घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस