रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. गुवा शहीद स्थली पर सीएम हेमंत सोरेन द्वारा फांसी पर लटकाए जाने की संभावना वाले बयान पर कहा कि भगवान उन्हें लंबी आयु दे. देश को उनकी जरूरत है. फांसी पर क्यों लटकाया जाएगा.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हम तो सिर्फ चाहते हैं कि आप घुसपैठियों को बाहर करें. हम चाहते हैं कि उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले युवा परिवार के एक आश्रित को नौकरी दें. उस परिवार को 50 लाख रु. की सहायता राशि दें. यह कहने पर वे फांसी की बात कैसे कह सकते हैं.
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कोविड वैक्सीन पर सीएम हेमंत के बयान पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने कहा था कि दौड़ में शामिल युवा एस्टेरॉयड ले रहे हैं. कोविड वैक्सीन के कारण भी युवाओं की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन मौत का कारण है तो खुद सीएम हेमंत ने भी वैक्सीन लिया है. क्या आपके शरीर में कोई समस्या आई है. इसका मतलब क्या आपने झारखंड में युवाओं को कोई दूसरा कोविड वैक्सीन दिया था. हिमंता ने कहा कि यही सीएम हैं जिन्होंने ट्वीट कर आग्रह किया था कि सभी को कोविड वैक्सीन लेना है. ऐसे में युवाओं की मौत पर इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं.
एयरपोर्ट पर उनसे पूछा गया कि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव के नतीजे आने के कुछ मिनट के अंदर ही लोगों के मन से बीजेपी और भारत के प्रधानमंत्री मोदी का डर समाप्त हो गया. इसपर उन्होंने कहा कि पता नहीं राहुल गांधी ने क्या कहा है. कहां डर का माहौल था. इसका जवाब वही दे सकते हैं. वैसे उनका बयान नहीं देख पाए हैं. इसपर बाद में जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें-