रांची: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने डेमोग्राफी चेंज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संथाल में हिंदूओं की संख्या घटी है, वहीं मुस्लिम आबादी में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने इस संबंध में आंकड़े में पेश किए हैं. दरअसल, हिमंता बिस्वा सरमा शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक डॉ नीरा यादव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थी. इसी दौरान उन्होंने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को जनता के बीच फिर से उठाया.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 1951 में संथाल परगना की कुल आबादी 23 लाख थी. इन 23 लाख में 20 लाख की आबादी हिंदू और आदिवासियों की थी. उस समय संथाल में केवल 2 लाख 19 हजार मुस्लिम आबादी थी. उन्होंने कहा 2 लाख की आबादी के अगर बच्चे हुए तो भी आज बढ़कर कितनी आबादी हो सकती है, इसके बारे में आप खुद हिसाब लगा सकते हैं.
संथाल परगना में मुस्लिम जनसंख्या का अनुमान:
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 1, 2024
1951: 10%
2024: 40%
हिंदू जनसंख्या 90% से घटकर 67% हो चुकी है।
यह कैसे हुआ @JmmJharkhand?@BJP4Jharkhand pic.twitter.com/xSOejuIfY8
उन्होंने कहा कि आज संथाल परगना की हालत यह है कि हिंदू 90 फीसदी से घटकर 67 प्रतिशत हो चुका है, वहीं मुस्लिम आबादी 10 फीसदी से बढ़कर लगभग 40 फीसदी हो चुका है. हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने इस बयान को अपने एक्स के हैंडल पर भी पोस्ट किया है और झामुमो को टैग कर सवाल पूछा है कि ये कैसे हुआ?
यह भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा चुनाव में संथाल के आदिवासियों का रुख! जानें, क्या कहते हैं वोटर्स
झारखंड विधानसभा चुनाव में क्या है संथाल का समीकरण, सत्ता में दखल, जानिए कब किस पार्टी का रहा दबदबा