ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: संथाल में हिंदूओं की संख्या 90 से घटकर हो गई 67 प्रतिशत, हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

हिमंता बिस्वा सरमा ने संथाल में हिंदू आबादी घटने और मुस्लिम आबादी बढ़ने का आरोप लगाया है.

HIMANTA BISWA SARMA
हिमंता बिस्वा सरमा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 12:32 PM IST

रांची: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने डेमोग्राफी चेंज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संथाल में हिंदूओं की संख्या घटी है, वहीं मुस्लिम आबादी में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने इस संबंध में आंकड़े में पेश किए हैं. दरअसल, हिमंता बिस्वा सरमा शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक डॉ नीरा यादव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थी. इसी दौरान उन्होंने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को जनता के बीच फिर से उठाया.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 1951 में संथाल परगना की कुल आबादी 23 लाख थी. इन 23 लाख में 20 लाख की आबादी हिंदू और आदिवासियों की थी. उस समय संथाल में केवल 2 लाख 19 हजार मुस्लिम आबादी थी. उन्होंने कहा 2 लाख की आबादी के अगर बच्चे हुए तो भी आज बढ़कर कितनी आबादी हो सकती है, इसके बारे में आप खुद हिसाब लगा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि आज संथाल परगना की हालत यह है कि हिंदू 90 फीसदी से घटकर 67 प्रतिशत हो चुका है, वहीं मुस्लिम आबादी 10 फीसदी से बढ़कर लगभग 40 फीसदी हो चुका है. हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने इस बयान को अपने एक्स के हैंडल पर भी पोस्ट किया है और झामुमो को टैग कर सवाल पूछा है कि ये कैसे हुआ?

रांची: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने डेमोग्राफी चेंज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संथाल में हिंदूओं की संख्या घटी है, वहीं मुस्लिम आबादी में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने इस संबंध में आंकड़े में पेश किए हैं. दरअसल, हिमंता बिस्वा सरमा शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक डॉ नीरा यादव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थी. इसी दौरान उन्होंने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को जनता के बीच फिर से उठाया.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 1951 में संथाल परगना की कुल आबादी 23 लाख थी. इन 23 लाख में 20 लाख की आबादी हिंदू और आदिवासियों की थी. उस समय संथाल में केवल 2 लाख 19 हजार मुस्लिम आबादी थी. उन्होंने कहा 2 लाख की आबादी के अगर बच्चे हुए तो भी आज बढ़कर कितनी आबादी हो सकती है, इसके बारे में आप खुद हिसाब लगा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि आज संथाल परगना की हालत यह है कि हिंदू 90 फीसदी से घटकर 67 प्रतिशत हो चुका है, वहीं मुस्लिम आबादी 10 फीसदी से बढ़कर लगभग 40 फीसदी हो चुका है. हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने इस बयान को अपने एक्स के हैंडल पर भी पोस्ट किया है और झामुमो को टैग कर सवाल पूछा है कि ये कैसे हुआ?

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव में संथाल के आदिवासियों का रुख! जानें, क्या कहते हैं वोटर्स

झारखंड विधानसभा चुनाव में क्या है संथाल का समीकरण, सत्ता में दखल, जानिए कब किस पार्टी का रहा दबदबा

सांसद निशिकांत दुबे का बयान- भारत ग्रेटर बांग्लादेश बनने की ओर, संथाल में घुसपैठ मामले में राज्य सरकार ने SC में दाखिल की एसएलपी - MP Nishikant Dubey

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.