जमुआ, गिरिडीह: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस सभा में हिमंत ने पीएम मोदी को 400 सीट दिलवाने की अपील की.
असम के सीएम हिमंत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है. इस नारे से कांग्रेसियों और उनके सहयोगियों की नींद उड़ गयी हैं. इंडी गठबंधन के लोग पूछ रहे हैं कि मोदी को चार सौ सीट क्यों चाहिए. हम बताना चाहते हैं कि 400 सीट क्यों चाहिए. 400 सीट मिलते ही मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि में भव्य श्री कृष्णा मंदिर बनेगा. 400 सीट आने पर पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होगी. ज्ञानवापी परिसर में मंदिर बनेगा. पीओके भारत का हिस्सा बनेगा. भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. धर्म के आधार पर दी जा रही नौकरी पर रोक लगेगी. चार-चार शादी करने वालों की दुकान बंद होंगी.
हिमंत ने कहा कि आज इंडी गठबंधन वाले ईडी और सीबीआई को भाजपा का दोस्त बता रहे हैं, लेकिन हम कहते हैं की ईडी सीबीआई गरीबों की दोस्त है. ईडी और सीबीआई भ्रष्ट लोगों का पैसा निकाल रही है. जिससे गरीबों का आवास बन रहा है.
सभा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष, कामेश्वर पासवान, भाजपा नेता विनय कुमार शर्मा, वीरेंद्र तिवारी, बम शंकर उपाध्याय, मीरा तिवारी, उषा कुमारी, छोटू साहू समेत कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: