ETV Bharat / bharat

पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, जब्त की 250 करोड़ रुपये की होरोइन, तीन गिरफ्तार - Heroin Recovered From Punjab - HEROIN RECOVERED FROM PUNJAB

Heroin Recovered From Punjab: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने 48 किलोग्राम हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है,

Etv Bharat
पुलिस ने जब्त की 250 करोड़ रुपये की होरोइन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 3:19 PM IST

जालंधर: पंजाब पुलिस ने जालंधर जिले में अब तक नशे की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. जालंधर सिटी पुलिस ने करीब 48 किलो हेरोइन के साथ एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की बाजार कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी जालंधर और नवांशहर के रहने वाले हैं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी शेयर की है.

डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पंजाब पुलिस ने 48 किलोग्राम हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने 2024 की सबसे बड़ी हेरोइन जब्त कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भी भंडाफोड़ किया है. यह सिंडिकेट सीमा पार और अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था. इसका नेटवर्क जम्मू-कश्मीर और गुजरात के साथ-साथ ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा तक फैला हुआ था.

पुलिस ने नोट गिनने की मशीन बरामद की
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का संबंध पाकिस्तान और अन्य देशों से था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये की ड्रग मनी और नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है.

तीन लग्जरी कारें भी बरामद
भारत में ड्रग तस्करों का यह नेटवर्क जम्मू कश्मीर और गुजरात से संचालित हो रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के मुख्य सरगना दोनों राज्यों में बैठे हैं. फिलहाल नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

जालंधर में सबसे बड़ी खेप बरामद
पुलिस आरोपियों के पिछले कनेक्शनों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उक्त आरोपियों के देश और विदेश में किन तस्करों से संबंध हैं. बता दें कि बरामद हेरोइन जालंधर की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

यह भी पढ़ें- नागपुर: भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, बहन ने दी भाई की हत्या की सुपारी - Man Killed Brother

जालंधर: पंजाब पुलिस ने जालंधर जिले में अब तक नशे की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. जालंधर सिटी पुलिस ने करीब 48 किलो हेरोइन के साथ एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की बाजार कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी जालंधर और नवांशहर के रहने वाले हैं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी शेयर की है.

डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पंजाब पुलिस ने 48 किलोग्राम हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने 2024 की सबसे बड़ी हेरोइन जब्त कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भी भंडाफोड़ किया है. यह सिंडिकेट सीमा पार और अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था. इसका नेटवर्क जम्मू-कश्मीर और गुजरात के साथ-साथ ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा तक फैला हुआ था.

पुलिस ने नोट गिनने की मशीन बरामद की
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का संबंध पाकिस्तान और अन्य देशों से था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये की ड्रग मनी और नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है.

तीन लग्जरी कारें भी बरामद
भारत में ड्रग तस्करों का यह नेटवर्क जम्मू कश्मीर और गुजरात से संचालित हो रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के मुख्य सरगना दोनों राज्यों में बैठे हैं. फिलहाल नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

जालंधर में सबसे बड़ी खेप बरामद
पुलिस आरोपियों के पिछले कनेक्शनों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उक्त आरोपियों के देश और विदेश में किन तस्करों से संबंध हैं. बता दें कि बरामद हेरोइन जालंधर की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

यह भी पढ़ें- नागपुर: भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, बहन ने दी भाई की हत्या की सुपारी - Man Killed Brother

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.