रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद जेल से बाहर निकल गए हैं. जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन सीधे अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे जहां उनकी मां ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया. रिहाई के समय उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
बेल ऑर्डर मिलने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया तेज हो गई थी. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बेल ऑर्डर रांची के सिविल कोर्ट लाया गया. सिविल कोर्ट के जिला जज और रजिस्टर से अनुमति मिलने के बाद बेल ऑर्डर को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया.बेल ऑर्डर जारी होने के बाद उन्होंने वकील के माध्यम से पीएमएलए कोर्ट में 50-50 हजार का बेल बॉन्ड साइन किया.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गये हैं. लैंड स्कैम मामले में झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने आज उन्हें नियमित जमानत दी है. जमानत मिलने के बाद उनके भाई बसंत सोरेन ने निचली अदालत में बेल बॉन्ड की प्रक्रिया पूरी की. हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को बड़गाईं स्थित 8.86 एकड़ लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में थे.
इस बीच उनके चाचा के निधन पर श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए जेल से बाहर आने का मौका मिला था. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अंतरिम जमानत लेने की भी कोशिश की थी. लेकिन विफल रहे. हालांकि उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पार्टी की स्टार प्रचारक बनकर उभरीं और लोकसभा चुनाव में तीन सीटें जीताने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें-