ETV Bharat / bharat

जानलेवा साबित हो रही भीषण गर्मी, हरियाणा में हीट स्ट्रोक से 2 की मौत, भिवानी के सिविल अस्पताल में मिला शव - Heat Weather In Haryana

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 1, 2024, 2:03 PM IST

Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani: हरियाणा में गर्मी और हीटवेव के चलते भिवानी में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों का शव भिवानी सिविल अस्पताल में मिला है.

Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani
Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani (Etv Bharat)

भिवानी: देशभर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. हीटवेव के चलते अब मौत की खबरें भी आनी शुरू हो गई है. हरियाणा में गर्मी के चलते दो लोगों की मौत की खबर है. दोनों के शव लावारिस हालत में पुलिस को भिवानी सिविल अस्पताल परिसर में मिले. फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया "प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की मौत गर्मी में झुलसने से हुई है." भिवानी थाना पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

भिवानी में गर्मी से दो लोगों की मौत: भिवानी सिविल अस्पताल के गेट नंबर 1 पर बड़ के पेड़ नीचे एक लावारिस शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान 33 साल के राजू के रूप में हुई. राजू मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव बागडकी का निवासी था. फिलहाल वो शहर में दिनभर घूम कर कचरा बीनने का काम करता था. मृतक राजू के नाक से खून निकला हुआ था.

Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani
जानलेवा हुई गर्मी (Etv Bharat)

दोनों शव भिवानी सिविल अस्पताल में मिले: दूसरा शव पुलिस को भिवानी सिविल अस्पताल में ही मिली. आपातकालीन विभाग के मुख्य गेट के पास बने चाय के खोखे के पास शख्स का शव बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त 55 साल के भूपेंद्र के रूप में हुई. जो भिवानी के कीर्ति नगर का रहने वाला था. पिछले 3 महीने से भूपेंद्र घर से लापता था और इधर-उधर घूम कर ही जीवन व्यतीत कर रहा था. भूपेंद्र की नाक से भी खून निकला हुआ था.

Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani
खुद का रखें ध्यान (Etv Bharat)

सिविल अस्पताल फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर गोपाल शर्मा ने बताया "दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों की मौत अधिक गर्मी की वजह से हुई है, क्योंकि मृतक राजू की चमड़ी गर्मी से झुलसकर काली पड़ चुकी थी. वहीं उसके नाक से खून भी निकल रहा था. ये गर्मी में मौत के प्रारंभिक लक्षण हैं. वहीं भूपेंद्र की चमड़ी भी अत्यधिक धूप में रहने की वजह से सूखी पड़ चुकी थी."

दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त कराने के बाद इनके परिजनों के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है. फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani
ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से संपर्क करें. (Etv Bharat)

हरियाणा मौसम अपडेट: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसके अलावा मेवात में 48.9, जींद में 48.4, हिसार में 48 डिग्री और झज्जर में 47.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. शुक्रवार को भिवानी का अधिकतम तापमान 48.3 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज हो सकती है बारिश, इन तीन जिलों में चलेगी आंधी, गर्मी से मिलेगी राहत - Rain in Haryana

ये भी पढ़ें- देश में मानसून ने मारी एंट्री...हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात - Monsoon Date in Haryana NCR

भिवानी: देशभर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. हीटवेव के चलते अब मौत की खबरें भी आनी शुरू हो गई है. हरियाणा में गर्मी के चलते दो लोगों की मौत की खबर है. दोनों के शव लावारिस हालत में पुलिस को भिवानी सिविल अस्पताल परिसर में मिले. फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया "प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की मौत गर्मी में झुलसने से हुई है." भिवानी थाना पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

भिवानी में गर्मी से दो लोगों की मौत: भिवानी सिविल अस्पताल के गेट नंबर 1 पर बड़ के पेड़ नीचे एक लावारिस शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान 33 साल के राजू के रूप में हुई. राजू मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव बागडकी का निवासी था. फिलहाल वो शहर में दिनभर घूम कर कचरा बीनने का काम करता था. मृतक राजू के नाक से खून निकला हुआ था.

Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani
जानलेवा हुई गर्मी (Etv Bharat)

दोनों शव भिवानी सिविल अस्पताल में मिले: दूसरा शव पुलिस को भिवानी सिविल अस्पताल में ही मिली. आपातकालीन विभाग के मुख्य गेट के पास बने चाय के खोखे के पास शख्स का शव बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त 55 साल के भूपेंद्र के रूप में हुई. जो भिवानी के कीर्ति नगर का रहने वाला था. पिछले 3 महीने से भूपेंद्र घर से लापता था और इधर-उधर घूम कर ही जीवन व्यतीत कर रहा था. भूपेंद्र की नाक से भी खून निकला हुआ था.

Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani
खुद का रखें ध्यान (Etv Bharat)

सिविल अस्पताल फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर गोपाल शर्मा ने बताया "दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों की मौत अधिक गर्मी की वजह से हुई है, क्योंकि मृतक राजू की चमड़ी गर्मी से झुलसकर काली पड़ चुकी थी. वहीं उसके नाक से खून भी निकल रहा था. ये गर्मी में मौत के प्रारंभिक लक्षण हैं. वहीं भूपेंद्र की चमड़ी भी अत्यधिक धूप में रहने की वजह से सूखी पड़ चुकी थी."

दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त कराने के बाद इनके परिजनों के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है. फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

Two People Died Due To Heatwave In Bhiwani
ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से संपर्क करें. (Etv Bharat)

हरियाणा मौसम अपडेट: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसके अलावा मेवात में 48.9, जींद में 48.4, हिसार में 48 डिग्री और झज्जर में 47.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. शुक्रवार को भिवानी का अधिकतम तापमान 48.3 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज हो सकती है बारिश, इन तीन जिलों में चलेगी आंधी, गर्मी से मिलेगी राहत - Rain in Haryana

ये भी पढ़ें- देश में मानसून ने मारी एंट्री...हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात - Monsoon Date in Haryana NCR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.