ETV Bharat / bharat

डेंगू टेस्ट के लिए ज्यादा पैसा वसूलना पड़ा भारी, 22 लैब को नोटिस किया जारी, जानें सरकारी रेट - Dengue test - DENGUE TEST

Dengue Test: स्वास्थ्य विभाग ने 22 लैब को कर्नाटक इंफेक्शन डिजीज अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया है. इन लैब्स पर डेंगू टेस्ट के लिए ज्यादा पैसा वसूलने का आरोप है.

Dengue test
डेंगू टेस्ट के लिए ज्यादा पैसा वसूलना पड़ा भारी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 10:47 PM IST

बेंगलुरु: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डेंगू बुखार की जांच के लिए सरकार की ओर से निर्धारित दर से अधिक पैसे वसूलने वाली 22 प्रयोगशालाओं पर छापेमारी की और उन्हें नोटिस जारी किया. अधिकारियों ने कहा कि इन लैब के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच गुरुवार को KPME के नोडल अधिकारियों, जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण अधिकारी और विभिन्न अधिकारियों की एक टीम ने डेंगू के इलाज के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक पैसे वसूलने की सूचना मिलने के बाद अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 31 निजी संस्थानों का दौरा किया.

इंफेक्शन डिजीज अधिनियम के तहत नोटिस जारी
अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों और जांच केंद्रों का दौरा करने के दौरान यह बात सामने आई है कि 22 लैब सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क लिया गया. इसके चलते कर्नाटक इंफेक्शन डिजीज अधिनियम और केपीएमई अधिनियम के अनुसार एक नोटिस जारी किया गया है.

क्या है सरकारी रेट?
सरकार द्वारा तय ट्रीट रेट के अनुसार, डेंगू एलिसा NS1 टेस्ट 300 रुपये, स्टेनिंग टेस्ट, NS1, IgM और IgG के लिए रैपिड कार्ड टेस्ट की कीमत 250 रुपये निर्धारित है. अगर कोई लैब इससे अधिक चार्ज लेती है, तो आप 9449843037 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा लोग जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी का कार्यालय में भी शिकायत कर सकते हैं.

किन लैब्स को जारी हुआ नोटिस?

1. प्राइम डायग्नोस्टिक्स

2. एस्टर क्लिनिक

3. श्री राघव क्लिनिक

4. सिनमा डायग्नोस्टिक्स

5. आर. लाल पैथ लैब

6. होरमावु मेन रोड अस्पताल

7. एसजेपी अस्पताल

8. मेडल कुमैक्स डायग्नोस्टिक

9. टीकेएस डायग्नोस्टिक सेंटर

10. फन डायग्नोस्टिक

11. महेशा हेल्थ केयर

12. क्रिया हॉस्पिटल

13. स्पिंग लाइफ हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड

14. ई-सिटी हॉस्पिटल्स

15. बायो लाइन लैबोरेटरीज

16. एन्क्वेस्ट

17. प्रणव डायग्नोस्टिक

18. बालाजी लैब डायग्नोस्टिक

19. एसएलवी डायग्नोस्टिक

20. एल्टियस हॉस्पिटल

21. कॉर्टुलस डायग्नोस्टिक

22. ईशा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

यह भी पढ़ें- MUDA घोटाले के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए बीवाई विजयेंद्र

बेंगलुरु: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डेंगू बुखार की जांच के लिए सरकार की ओर से निर्धारित दर से अधिक पैसे वसूलने वाली 22 प्रयोगशालाओं पर छापेमारी की और उन्हें नोटिस जारी किया. अधिकारियों ने कहा कि इन लैब के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच गुरुवार को KPME के नोडल अधिकारियों, जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण अधिकारी और विभिन्न अधिकारियों की एक टीम ने डेंगू के इलाज के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक पैसे वसूलने की सूचना मिलने के बाद अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 31 निजी संस्थानों का दौरा किया.

इंफेक्शन डिजीज अधिनियम के तहत नोटिस जारी
अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों और जांच केंद्रों का दौरा करने के दौरान यह बात सामने आई है कि 22 लैब सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क लिया गया. इसके चलते कर्नाटक इंफेक्शन डिजीज अधिनियम और केपीएमई अधिनियम के अनुसार एक नोटिस जारी किया गया है.

क्या है सरकारी रेट?
सरकार द्वारा तय ट्रीट रेट के अनुसार, डेंगू एलिसा NS1 टेस्ट 300 रुपये, स्टेनिंग टेस्ट, NS1, IgM और IgG के लिए रैपिड कार्ड टेस्ट की कीमत 250 रुपये निर्धारित है. अगर कोई लैब इससे अधिक चार्ज लेती है, तो आप 9449843037 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा लोग जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी का कार्यालय में भी शिकायत कर सकते हैं.

किन लैब्स को जारी हुआ नोटिस?

1. प्राइम डायग्नोस्टिक्स

2. एस्टर क्लिनिक

3. श्री राघव क्लिनिक

4. सिनमा डायग्नोस्टिक्स

5. आर. लाल पैथ लैब

6. होरमावु मेन रोड अस्पताल

7. एसजेपी अस्पताल

8. मेडल कुमैक्स डायग्नोस्टिक

9. टीकेएस डायग्नोस्टिक सेंटर

10. फन डायग्नोस्टिक

11. महेशा हेल्थ केयर

12. क्रिया हॉस्पिटल

13. स्पिंग लाइफ हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड

14. ई-सिटी हॉस्पिटल्स

15. बायो लाइन लैबोरेटरीज

16. एन्क्वेस्ट

17. प्रणव डायग्नोस्टिक

18. बालाजी लैब डायग्नोस्टिक

19. एसएलवी डायग्नोस्टिक

20. एल्टियस हॉस्पिटल

21. कॉर्टुलस डायग्नोस्टिक

22. ईशा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

यह भी पढ़ें- MUDA घोटाले के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए बीवाई विजयेंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.