पटना: उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ सूरज पाल भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ हुई थी. इस सत्संग में शामिल लोगों में 120 लोग से ज्यादा की मौत हो गई है. वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं. इसके बाद नारायण साकार और भोले बाबा पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
भोले बाबा को ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम: इसी कड़ी में आज पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर स्वर्ण क्रांति सेना प्रमुख कृष्ण सिंह उर्फ कल्लू के द्वारा पोस्टर लगाया गया है. पोस्ट में लिखा गया है लापता उत्तर प्रदेश का हाथरस कांड नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल भोले बाबा. तूने कर दी है बहुत बड़ी खता और तुम हो गए हो लापता जो खोज कर देगा पता उसे मिलेगा 51 हजार टका. स्वर्ण क्रांति सेना प्रमुख ने बाबा की जानकारी देने वाले के लिए इनाम की राशि की घोषणा की है.
इनकम टैक्स चौराहे पर लगा पोस्टर: बाबा की पहचान के लिए पोस्टर में तस्वीर भी लगाई गई है.पता उत्तर प्रदेश एटा, गांव बहादुरपुर नगरी ,शौक सफेद सूट, गले में टाई काला चश्मा, उम्र 55 साल लगभग, रंग गोरा 5 फीट 5 इंच. यह तमाम जानकारी के साथ पोस्ट लगाया गया है. इस मौके पर कृष्ण सिंह उर्फ कल्लू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में जो घटना हुई है जिसमें कई लोगों के घरों का चिराग बुझ गया है. वहां की राज्य सरकार ,पुलिस प्रशासन खोजबीन कर रही है लेकिन बाबा का कोई पता नहीं चल रहा है. यह बाबा हत्यारा है जिनके सत्संग में इस तरह की घटना हुई है.
"इस बाबा को खोजने को लेकर पोस्टर लगाए हैं जो लोग भी बाबा को खोज कर पता बताएंगे उनको 51 हजार नगद देंगे. पैसा देने के लिए मुझे चंदा भी मांगना पड़ेगा तो मैं चंदा के माध्यम से खोजने वाले को दूंगा. इस घटना को हम सीबीआई से जांच करने की मांग करते हैं. ऐसी घटना से इतनी जान गई है जिसकी हम निंदा करते हैं."- कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू, स्वर्ण क्रांति सेना प्रमुख
भगदड़ में गई 121 लोगों की जान: कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना होगा. 121 चिताएं जली इसका दोषी बाबा कहां लापता है? सरकार उसको कब जेल में डालेगी? उन्होंने कहा कि जैसे ही बाबा के बारे में पता चलेगा पोस्टर जारी किया गया है, उसमें स्वर्ण क्रांति के किसी सदस्य से संपर्क कर पता बताया जा सकता है. मुझे पता है कि हमारे देश के लोग इस बाबा को जरूर खोज निकालेंगे और इस बाबा को इसका आर्थिक दंड भी देंगे.
यह भी पढ़ेंः
हाथरस में सत्संग भगदड़ के लिए सरकार जिम्मेदार: सांसद सनातन पांडे - Sanatan Pandey reactions