ETV Bharat / bharat

हाथरस सत्संग हादसे में मुख्य सेवादार समेत सहयोगियों पर रिपोर्ट दर्ज, भोले बाबा का नाम नहीं - Satsang incident report filed

हाथरस में जगत गुरु साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग (Satsang Incident Report Filed) को दौरान हुए हादसे में पुलिस प्रशासन ने पहला कदम उठाया है. इस मामले में पुलिस की ओर से आयोजनकर्ता मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर और उसके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

हाथरस सत्संग मामले में रिपोर्ट दर्ज.
हाथरस सत्संग मामले में रिपोर्ट दर्ज. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 10:02 AM IST

हाथरस : सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई मुगलगढ़ी के मध्य जीटी रोड के पास आयोजित जगत गुरु साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने पहली एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में आयोजनकर्ता मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर निवासी न्यू काॅलोनी दमदपुरा कस्बा व थाना सिकंदराराऊ हाथरस और सहयोगी सेवादारों को नामजद किया गया है. एफआईआर में भोले बाबा का नाम नहीं है.

एफआईआर के मुताबिक आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम में जुटने वाली लाखों की भीड़ की स्थिति को छिपाते हुए करीब 80 हजार की भीड़ (श्रद्धालु) इकट्ठा होने की अनुमति मांगी थी. जिसके अनुसार पुलिस और प्रशासन की ओर से भीड़ की सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन किया गया, किन्तु उक्त कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से स्थिति आउटआफ कंट्रोल हो गई.

जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया. जिसे ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सामान्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान मुख्य प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ भोले बाबा प्रवचन के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे. इसी दौरान श्रद्धालु उनके आशीर्वाद और उनके पैरों की धूल लेने के लिए उमड़ पड़े. श्रद्धालुओं की भगदड़ में नीचे बैठे, झुके श्रद्धालु दबने और कुचलने लगे और इसके बाद चीख पुकार मच गई.

एफआईआर के अनुसार जीटी रोड के दूसरी ओर लगभग तीन मीटर गहरे खेतों में भरे पानी एवं कीचड़ में दबती कुचलती भागती भीड़ को आयोजन समिति एवं सेवादारों द्वारा अपने हाथों में लिए डंडों से जबरदस्ती रोक दिया गया. जिसके कारण भीड़ का दवाब बढ़ता चला गया और महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष भगदड़ में कुचल गए. भगदड़ में लगी चोटों से काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष मरणासन्न हो गए. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को उपलब्ध संसाधनों से अस्पताल भिजवाया गया. इसमें आयोजनकर्ताओं एवं सेवादारों द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें : HATHRAS ACCIDENT: आगरा में भोले बाबा के आवास पर लटका ताला, घर के बाहर जुटे लोग - STAMPEDE IN BABA SATSANG

यह भी पढ़ें : हाथरस हादसा: बाबा के पैर छूने आगे बढ़ी महिलाएं और मच गई भगदड़, रास्ते में भरे पानी में फिसलकर एक के ऊपर एक गिरीं और भीड़ ने कुचला - Hathras stampede

हाथरस : सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई मुगलगढ़ी के मध्य जीटी रोड के पास आयोजित जगत गुरु साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने पहली एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में आयोजनकर्ता मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर निवासी न्यू काॅलोनी दमदपुरा कस्बा व थाना सिकंदराराऊ हाथरस और सहयोगी सेवादारों को नामजद किया गया है. एफआईआर में भोले बाबा का नाम नहीं है.

एफआईआर के मुताबिक आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम में जुटने वाली लाखों की भीड़ की स्थिति को छिपाते हुए करीब 80 हजार की भीड़ (श्रद्धालु) इकट्ठा होने की अनुमति मांगी थी. जिसके अनुसार पुलिस और प्रशासन की ओर से भीड़ की सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन किया गया, किन्तु उक्त कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से स्थिति आउटआफ कंट्रोल हो गई.

जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया. जिसे ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सामान्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान मुख्य प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ भोले बाबा प्रवचन के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे. इसी दौरान श्रद्धालु उनके आशीर्वाद और उनके पैरों की धूल लेने के लिए उमड़ पड़े. श्रद्धालुओं की भगदड़ में नीचे बैठे, झुके श्रद्धालु दबने और कुचलने लगे और इसके बाद चीख पुकार मच गई.

एफआईआर के अनुसार जीटी रोड के दूसरी ओर लगभग तीन मीटर गहरे खेतों में भरे पानी एवं कीचड़ में दबती कुचलती भागती भीड़ को आयोजन समिति एवं सेवादारों द्वारा अपने हाथों में लिए डंडों से जबरदस्ती रोक दिया गया. जिसके कारण भीड़ का दवाब बढ़ता चला गया और महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष भगदड़ में कुचल गए. भगदड़ में लगी चोटों से काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष मरणासन्न हो गए. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को उपलब्ध संसाधनों से अस्पताल भिजवाया गया. इसमें आयोजनकर्ताओं एवं सेवादारों द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें : HATHRAS ACCIDENT: आगरा में भोले बाबा के आवास पर लटका ताला, घर के बाहर जुटे लोग - STAMPEDE IN BABA SATSANG

यह भी पढ़ें : हाथरस हादसा: बाबा के पैर छूने आगे बढ़ी महिलाएं और मच गई भगदड़, रास्ते में भरे पानी में फिसलकर एक के ऊपर एक गिरीं और भीड़ ने कुचला - Hathras stampede

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.