ETV Bharat / bharat

हाथरस हादसा: भोले बाबा पहली बार आया सामने, कहा-उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे, पीड़ित परिवारों की जीवन भर मदद करेगी कमेटी - bhole baba came infront first time

दो जुलाई को हाथरस सत्संग में हुए भगदड़ को लेकर भोले बाबा का पहला बयान मीडिया में सामने आया है. चलिए जानते हैं कि आखिर भोले बाबा ने क्या कहा?

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 11:24 AM IST

hathras-satsang-tragedy-stampede-live-update-bhole baba came infront first time madhukar arrested in delhi news in hindi
भोले बाबा पहली बार मीडिया के सामने आए. (photo credit: ani)
भोले बाबा ने ये कहा. (Video credit: ani)

लखनऊः दो जुलाई को हाथरस में हुई दुखद घटना में 121 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इसके बाद सत्संग के आयोजक और भोले बाबा की तलाश होने लगी. शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल से मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद भोले बाबा का पहला बयान मीडिया में सामने आया.

भोले बाबा ने एएनआई से कहा कि वह दो जुलाई की घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं. भगवान हमें और संगत को इस दुखी की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें. सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास हैं कि जो भी उपद्रवकारी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे. हमने अपने वकील डॉ. एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के लोगों से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों और इलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यंत तन-मन-धन के साथ जीवनभर खड़े रहने का आग्रह किया है. इसे कमेटी ने माना है और जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं. भगवान का सहारा न छोड़े. सभी को सद्बबुद्धि प्राप्त मिलने की कामना करते हैं.

आपको बता दें कि भोले बाबा का बयान मीडिया में सामने आने से ठीक पहले ही दिल्ली के एक अस्पताल से सत्संग के मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. हालांकि अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह का दावा है कि उन्होंने ही पुलिस को सूचना देकर मधुकर का सरेंडर कराया है., पुलिस इस मामले में अभी तक कुल सात गिरफ्तारियां कर चुकी हैं. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हाथरस सत्संग भगदड़ का मुख्य आरोपी मधुकर दिल्ली के अस्पताल से गिरफ्तार, वकील बोले-सरेंडर कराया, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

भोले बाबा ने ये कहा. (Video credit: ani)

लखनऊः दो जुलाई को हाथरस में हुई दुखद घटना में 121 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इसके बाद सत्संग के आयोजक और भोले बाबा की तलाश होने लगी. शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल से मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद भोले बाबा का पहला बयान मीडिया में सामने आया.

भोले बाबा ने एएनआई से कहा कि वह दो जुलाई की घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं. भगवान हमें और संगत को इस दुखी की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें. सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास हैं कि जो भी उपद्रवकारी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे. हमने अपने वकील डॉ. एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के लोगों से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों और इलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यंत तन-मन-धन के साथ जीवनभर खड़े रहने का आग्रह किया है. इसे कमेटी ने माना है और जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं. भगवान का सहारा न छोड़े. सभी को सद्बबुद्धि प्राप्त मिलने की कामना करते हैं.

आपको बता दें कि भोले बाबा का बयान मीडिया में सामने आने से ठीक पहले ही दिल्ली के एक अस्पताल से सत्संग के मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. हालांकि अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह का दावा है कि उन्होंने ही पुलिस को सूचना देकर मधुकर का सरेंडर कराया है., पुलिस इस मामले में अभी तक कुल सात गिरफ्तारियां कर चुकी हैं. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हाथरस सत्संग भगदड़ का मुख्य आरोपी मधुकर दिल्ली के अस्पताल से गिरफ्तार, वकील बोले-सरेंडर कराया, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

Last Updated : Jul 6, 2024, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.