ETV Bharat / bharat

हाथरस हादसा: शान-ओ-शौकत के साथ निकलता था बाबा का काफिला, आगे चलते थे कमांडो; गुस्से से थर-थर कांपते थे वॉलंटियर - Saint Bhole Baba luxury life - SAINT BHOLE BABA LUXURY LIFE

संत भोले बाबा का काफिला जब सड़क पर निकलता था, तो उनके निजी सुरक्षा गार्ड कमांडो की तरह आगे चलते थे. उनके वॉलिंटियर उनके पूरे आयोजन को देखते थे. कही कोई बदइंतजामी दिखती थी, तो उनका गुस्सा देख वॉलिंटियर कांपने लगता था.

Etv Bharat
SAINT BHOLE BABA LUXURY LIFE (photo credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 7:30 AM IST

अलीगढ़: साकार विश्व हरि भोले बाबा का कार्यक्रम अलीगढ़ में भी हो चुका है. अलीगढ़ में करीब 6 बार उनका कार्यक्रम हुआ है. रामघाट रोड पर ताला नगरी इलाके में खाली प्लाट पर बाबा के सत्संग को लेकर काफी भीड़ जुड़ जाती थी. आसपास के जनपदों से साकार भोले बाबा के फॉलोअर यहां पहुंचते थे. सत्संग आयोजन से तीन-चार दिन पहले ही यहां तैयारी शुरू हो जाती थी. वहीं, साकार भोले बाबा के अपने वालंटियर होते थे. जो गुलाबी और पीले कपड़ें पहनते थे. जो पांडाल से लेकर सड़क तक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते थे.

ताला नगरी में होने वाले कार्यक्रम में एक किलोमीटर की दूरी तक वॉलिंटियर (सेवादार) व्यवस्था संभालते थे. वॉलिंटियर यहां पूरे आयोजन को देखते थे. वहीं, सत्संग मंच पर बाबा के लिए एक अलग रास्ता बनाया जाता था. इसी रास्ते से बाबा मंच तक जाते थे. इस रास्ते पर और किसी को जाने की अनुमति नहीं थी. अलीगढ़ में जब कार्यक्रम ताला नगरी में होता था, तो यहां काफी जाम लग जाता था. ट्रैफिक पुलिस को भी इनके कार्यक्रम में पसीना बहाना पड़ता था.

इसे भी पढ़े-हाथरस के सत्संग में भगदड़, अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत, 109 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल - HATHRAS STAMPEDE LIVE UPDATES

यह भी पढ़े-श्मशान बना सत्संग स्थल; पंडाल में लाशें ही लाशें, चीख-पुकार, टेंपो-ठेली से पहुंचाए अस्पताल, लगा शवों का अंबार - Hathras Stampede

गुस्से से कांपते थे वॉलंटियर: बाबा के फॉलोअर अलीगढ़ के अलावा बदायूं, कासगंज, एटा, हाथरस, बुलंदशहर, आगरा आदि जिलों से आते थे. बाबा का काफिला जब पहुंचता था, वॉलिंटियर सड़क के दोनों ओर खड़े हो जाते थे और ट्रैफिक व्यवस्था संभालते थे. पानी पिलाने से लेकर साफ सफाई की व्यवस्था वालंटियर के हाथों में रहती थी. साकार भोले बाबा का असर इतना था, कि कही कोई बदइंतजामी दिखती थी, तो वह अपना गुस्सा ऐसा दिखाते थे, कि वॉलिंटियर कुछ बोल नहीं पाता था. ताला नगरी में ही एक बार साकार बाबा का माइक खराब होने पर रिटायर फौजी(वॉलंटियर) को ऐसा गुस्सा दिखाया कि वह कांपने लगा.

साकार भोले बाबा का काफिला जब सड़क पर निकलता था, तो उनके निजी सुरक्षा गार्ड कमांडो की तरह आगे चलते थे. सिर पर काला कपड़ा बांधकर और काले लिबास में उनकी ड्रेस होती थी. निजी सुरक्षा में ही बाबा सत्संग स्थल तक आते थे. वहीं उनके भक्तों में सरकारी कर्मचारी भी सत्संग में शामिल होते थे. बाबा अपना रुतबा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. अलीगढ़ के ताला नगरी में एक साल पहले जब सत्संग का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की वर्षा होनी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी.


यह भी पढ़े-कौन हैं संत भोले बाबा; जिनके सत्संग में मची भगदड़, क्यों छोड़ी थी यूपी पुलिस की नौकरी - Hathras Stampede

इसे भी पढ़े-हाथरस सत्संग हादसा: भगदड़ से हर कोई स्तब्ध, पीएम, सीएम समेत विपक्ष के नेताओं ने जताया दुख - Hathras Satsang stampede

अलीगढ़: साकार विश्व हरि भोले बाबा का कार्यक्रम अलीगढ़ में भी हो चुका है. अलीगढ़ में करीब 6 बार उनका कार्यक्रम हुआ है. रामघाट रोड पर ताला नगरी इलाके में खाली प्लाट पर बाबा के सत्संग को लेकर काफी भीड़ जुड़ जाती थी. आसपास के जनपदों से साकार भोले बाबा के फॉलोअर यहां पहुंचते थे. सत्संग आयोजन से तीन-चार दिन पहले ही यहां तैयारी शुरू हो जाती थी. वहीं, साकार भोले बाबा के अपने वालंटियर होते थे. जो गुलाबी और पीले कपड़ें पहनते थे. जो पांडाल से लेकर सड़क तक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते थे.

ताला नगरी में होने वाले कार्यक्रम में एक किलोमीटर की दूरी तक वॉलिंटियर (सेवादार) व्यवस्था संभालते थे. वॉलिंटियर यहां पूरे आयोजन को देखते थे. वहीं, सत्संग मंच पर बाबा के लिए एक अलग रास्ता बनाया जाता था. इसी रास्ते से बाबा मंच तक जाते थे. इस रास्ते पर और किसी को जाने की अनुमति नहीं थी. अलीगढ़ में जब कार्यक्रम ताला नगरी में होता था, तो यहां काफी जाम लग जाता था. ट्रैफिक पुलिस को भी इनके कार्यक्रम में पसीना बहाना पड़ता था.

इसे भी पढ़े-हाथरस के सत्संग में भगदड़, अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत, 109 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल - HATHRAS STAMPEDE LIVE UPDATES

यह भी पढ़े-श्मशान बना सत्संग स्थल; पंडाल में लाशें ही लाशें, चीख-पुकार, टेंपो-ठेली से पहुंचाए अस्पताल, लगा शवों का अंबार - Hathras Stampede

गुस्से से कांपते थे वॉलंटियर: बाबा के फॉलोअर अलीगढ़ के अलावा बदायूं, कासगंज, एटा, हाथरस, बुलंदशहर, आगरा आदि जिलों से आते थे. बाबा का काफिला जब पहुंचता था, वॉलिंटियर सड़क के दोनों ओर खड़े हो जाते थे और ट्रैफिक व्यवस्था संभालते थे. पानी पिलाने से लेकर साफ सफाई की व्यवस्था वालंटियर के हाथों में रहती थी. साकार भोले बाबा का असर इतना था, कि कही कोई बदइंतजामी दिखती थी, तो वह अपना गुस्सा ऐसा दिखाते थे, कि वॉलिंटियर कुछ बोल नहीं पाता था. ताला नगरी में ही एक बार साकार बाबा का माइक खराब होने पर रिटायर फौजी(वॉलंटियर) को ऐसा गुस्सा दिखाया कि वह कांपने लगा.

साकार भोले बाबा का काफिला जब सड़क पर निकलता था, तो उनके निजी सुरक्षा गार्ड कमांडो की तरह आगे चलते थे. सिर पर काला कपड़ा बांधकर और काले लिबास में उनकी ड्रेस होती थी. निजी सुरक्षा में ही बाबा सत्संग स्थल तक आते थे. वहीं उनके भक्तों में सरकारी कर्मचारी भी सत्संग में शामिल होते थे. बाबा अपना रुतबा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. अलीगढ़ के ताला नगरी में एक साल पहले जब सत्संग का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की वर्षा होनी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी.


यह भी पढ़े-कौन हैं संत भोले बाबा; जिनके सत्संग में मची भगदड़, क्यों छोड़ी थी यूपी पुलिस की नौकरी - Hathras Stampede

इसे भी पढ़े-हाथरस सत्संग हादसा: भगदड़ से हर कोई स्तब्ध, पीएम, सीएम समेत विपक्ष के नेताओं ने जताया दुख - Hathras Satsang stampede

Last Updated : Jul 3, 2024, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.