जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.…
लखनऊ : हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ से 60 लोगों की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है. इस घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं इस दुखद हादसे पर पीएम मोदी, सीएम योगी, राजनाथ सिंह समेत विपक्ष के नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल-प्रियंका, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 2, 2024
बता दें कि थाना कोतवाली सिकंदराराऊ इलाके के रतिभान पुर फुलराई गांव में सत्संग चल रहा था. समापन पर जब भीड़ बाहर निकल रही थी, तभी भगदड़ मच गई. भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए. इस भगदड़ में 100 श्रद्धालुओं की मरने की आशंका है.
वहीं इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने हाथरस की दुखद घटना पर शोक जताया है. साथ ही घायलों के अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद। सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे।
— Mayawati (@Mayawati) July 2, 2024
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2024
सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं…
वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी संदीप सिंह व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को तत्काल हाथरस में हुई घटनास्थल पर भेजा है. मुख्यमंत्री मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
हाथरस, उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 2, 2024
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।…
हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार के मुताबिक एसडीएम सिकंदराराऊ द्वारा परमिशन दी गई थी. प्राइवेट कार्यक्रम था. कानून व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी. अंदर उनके द्वारा व्यवस्थाएं की गई थी. उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है.
वहीं समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने कहा कि प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार लोगों के प्रति जिम्मेदारी तय करनी चाहिए थी.