नई दिल्ली/चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश में 7 चरणों में चुनाव होगा. हरियाणा की बात करें तो यहां की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की काउंटिंग 4 जून को होगी. वहीं 25 मई को करनाल विधानसभा उपचुनाव भी होगा.
25 मई को हरियाणा में वोटिंग : नई दिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर शनिवार को लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया. देश में 7 चरणों में चुनाव के बीच हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव होगा. चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को आएगा, नामांकन भी 29 अप्रैल से शुरू होगा. नामांकन का अंतिम दिन 6 मई होगा. नामांकन की जांच 7 मई को होगी. वहीं 9 मई तक नामांकन की वापसी हो सकेगी. जबकि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना की तारीख 4 जून रहेगी.
करनाल विधानसभा उपचुनाव का भी ऐलान : वहीं इस बीच चुनाव आयोग ने करनाल विधानसभा चुनाव पर उपचुनाव का ऐलान भी कर दिया है. दरअसल पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया था जिसके बाद अब यहां उपचुनाव होंगे. बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है. करनाल विधानसभा सीट के लिए भी बाकी सभी 10 लोकसभा सीटों की तरह 25 मई को वोटिंग की जाएगी.
चंडीगढ़ में 1 जून को वोटिंग : वहीं चंडीगढ़ की बात करें तो यहां चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 7 मई को आएगा, नामांकन भी 7 मई से शुरू होगा. नामांकन का अंतिम दिन 14 मई होगा. नामांकन की जांच 15 मई को होगी. वहीं 17 मई तक नामांकन की वापसी हो सकेगी. जबकि चंडीगढ़ सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना की तारीख 4 जून रहेगी.
2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव : अगर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को किया गया था जबकि इस बार 6 दिन की देरी से 16 मार्च को चुनाव का ऐलान किया गया है. साल 2019 में भी 7 चरणों में मतदान हुआ था. वहीं 2019 में हरियाणा में सभी 10 सीटों पर 12 मई को मतदान संपन्न हुआ था. जबकि मतदान 23 मई को हुई थी. इस बार मतगणना 4 जून को होनी है. पिछली बार हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. वहीं अगर साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो हरियाणा की सभी 10 सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान हुआ था और 16 मई 2014 को नतीजे आए थे जिनमें बीजेपी ने हरियाणा की 10 में से 7 सीटें जीती थी.
ये भी पढें : जानें क्या होती है आदर्श चुनाव आचार संहिता, विस्तार से समझिए एक क्लिक में