ETV Bharat / bharat

AAP ने मांगा रैली का परमिशन, चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर लिखी गाली, किया रिजेक्ट, 5 कर्मचारी सस्पेंड - AAP को चुनाव आयोग की गाली - AAP को चुनाव आयोग की गाली

KAITHAL ELECTION COMMISSION: हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आम आदमी पार्टी द्वारा जनसभा को लेकर मांगी गई परमिशन को मां की गाली देकर रिजेक्ट किया गया है. इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. हलांकि इस मामले में 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.

KAITHAL ELECTION COMMISSION
KAITHAL ELECTION COMMISSION
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 5, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:27 PM IST

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर के अंदर सियासी माहौल चरम पर है. जिसके चलते विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार लोगों से वोट की अपील करने के लिए अपनी जनसभाएं या अन्य कार्यक्रम करते हैं. इस बीच हरियाणा के कैथल से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां आम आदमी पार्टी ने अपने दो कार्यक्रम के लिए कैथल चुनाव आयोग से परमिशन मांगी थी. लेकिन उनके दोनो आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. यही नहीं कमेंट में मां की भद्दी गाली लिखी गई है.

मामला सामने आने के बाद 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के दफ्तर में भी अब बीजेपी के लोग बैठे हुए हैं. जिनसे हम कार्यक्रम करने की अनुमति मांगते हैं और बदले में हमें मां की गाली दी जाती है और कार्यक्रम को रिजेक्ट किया जाता है. देश की जनता देख रही है कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करके उसका मजाक बना रही हैं. इसका जवाब भारत की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर देगी.

KAITHAL ELECTION COMMISSION
KAITHAL ELECTION COMMISSION

कार्यक्रम का परमिशन रद्द करने और गाली देने की जानकारी खुद सुशील गुप्ता और अनुराग ढांडा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी कर दी है. सुशील गुप्ता ने कहा कि जो प्रशासनिक अधिकारी आचार संहिता का सम्मान नहीं करते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का काम है. बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जिनसे लगता है कि चुनाव आयोग अपनी भूमिका निभाने में विफल हो रहा है. उन्होंने इस मामले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग डांडा ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि ये देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काला अध्याय है. जहां कैथल में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के कार्यक्रम की परमिशन मांगने पर चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की परमिशन भी रद्द कर दी और भद्दी गालियां भी लिख दी गई. इससे एक बात तो साबित होती है कि कैथल में अधिकारी नहीं बल्कि बीजेपी के एजेंट चुनाव आयोग के दफ्तर में बैठे हैं.

ये भी पढे़ं: 'ड्रीम गर्ल' पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM, कहा-आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं सिखाएंगी सबक - Nayab Saini Slammed Surjewala

ये भी पढे़ं: सुरजेवाला ने जब बीजेपी वोटरों को कहा था राक्षस, हेमा मालिनी विवाद के बाद फिर वीडियो वायरल, बीजेपी नेता ने कहा भेड़िया - Surjewala Controversial Statements

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर के अंदर सियासी माहौल चरम पर है. जिसके चलते विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार लोगों से वोट की अपील करने के लिए अपनी जनसभाएं या अन्य कार्यक्रम करते हैं. इस बीच हरियाणा के कैथल से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां आम आदमी पार्टी ने अपने दो कार्यक्रम के लिए कैथल चुनाव आयोग से परमिशन मांगी थी. लेकिन उनके दोनो आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. यही नहीं कमेंट में मां की भद्दी गाली लिखी गई है.

मामला सामने आने के बाद 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के दफ्तर में भी अब बीजेपी के लोग बैठे हुए हैं. जिनसे हम कार्यक्रम करने की अनुमति मांगते हैं और बदले में हमें मां की गाली दी जाती है और कार्यक्रम को रिजेक्ट किया जाता है. देश की जनता देख रही है कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करके उसका मजाक बना रही हैं. इसका जवाब भारत की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर देगी.

KAITHAL ELECTION COMMISSION
KAITHAL ELECTION COMMISSION

कार्यक्रम का परमिशन रद्द करने और गाली देने की जानकारी खुद सुशील गुप्ता और अनुराग ढांडा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी कर दी है. सुशील गुप्ता ने कहा कि जो प्रशासनिक अधिकारी आचार संहिता का सम्मान नहीं करते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का काम है. बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जिनसे लगता है कि चुनाव आयोग अपनी भूमिका निभाने में विफल हो रहा है. उन्होंने इस मामले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग डांडा ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि ये देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काला अध्याय है. जहां कैथल में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के कार्यक्रम की परमिशन मांगने पर चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की परमिशन भी रद्द कर दी और भद्दी गालियां भी लिख दी गई. इससे एक बात तो साबित होती है कि कैथल में अधिकारी नहीं बल्कि बीजेपी के एजेंट चुनाव आयोग के दफ्तर में बैठे हैं.

ये भी पढे़ं: 'ड्रीम गर्ल' पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM, कहा-आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं सिखाएंगी सबक - Nayab Saini Slammed Surjewala

ये भी पढे़ं: सुरजेवाला ने जब बीजेपी वोटरों को कहा था राक्षस, हेमा मालिनी विवाद के बाद फिर वीडियो वायरल, बीजेपी नेता ने कहा भेड़िया - Surjewala Controversial Statements

Last Updated : Apr 5, 2024, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.