चंडीगढ़: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में यह सफलता मिली है. इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस की टीम ने 2 आरोपी सौरव और आशीष को गोवा से गिरफ्तार किया है.
नफे सिंह राठी हत्याकांड में 2 शूटर्स गोवा से गिरफ्तार: इसके साथ ही पुलिस की टीम 2 अन्य शूटर्स को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम आज (सोमवार, 4 मार्च) दोपहर तक दोनों आरोपियों को लेकर दिल्ली पहुंच सकती है. इस मामले में दिल्ली या फिर झज्जर में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है.
नफे सिंह राठी हत्याकांड में इस्तेमाल कार बरामद: वहीं, नफे सिंह राठी हत्याकांड में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार को रेवाड़ी जंक्शन की कार पार्किंग से बरामद करने में सफलता हासिल की है. झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा "जिस तरह से कार को रेलवे की पार्किंग में पार्क किया गया है, उससे पुलिस को लग रहा है कि आरोपी वहीं से किसी ट्रेन में सवार होकर फरार हुए हैं."
25 फरवरी को हुई थी नफे सिंह राठी की हत्या: गौर रहे कि रविवार, 25 हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शूटर्स ने करीब 40-50 राउंड गोलियां बरसाकर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी को मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात में नफे सिंह राठी के एक सुरक्षाकर्मी की भी जान गई थी, जबकि गोलीबारी में ड्राइवर जख्मी हुआ था. नफे सिंह के परिजनों के अनुसार उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. आखिरकार हमलावरों ने नफे सिंह की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी मर्डर केस में पुलिस ने जारी की आरोपियों की तस्वीर, 1-1 लाख के इनाम का भी ऐलान