हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक…
चंडीगढ़: विनेश फोगाट की कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. विनेश की इस फैसले से हर कोई हैरान है. कुश्ती के अन्य खिलाड़ी भी विनेश फोगाट की हौसलाअफजाई कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने कहा कि #हरियाणा की बेटी विनेश फौगाट पर पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गर्व है। विनेश फौगाट को सरकार की ओर से रजत पदक विजेता वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि उनके खेल जीवन और उपलब्धियों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके। pic.twitter.com/GzgoJ8Lk4i
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 8, 2024
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनेश फोगाट के सम्मान में बड़ा एलान किया है. सीएम सैनी ने लिखा कि "हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है. हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा ।हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी. हमें आप पर गर्व है विनेश ! "
#WATCH | Charkhi Dadri | On Haryana CM's announcement to confer all the benefits to Vinesh Phogat that a silver medalist gets, her uncle Mahavir Phogat says, " it's a good initiative by the cm. he has accepted the fact that she has got the silver medal. it's a good step and i… pic.twitter.com/Qoc21eTNob
— ANI (@ANI) August 8, 2024
सरकार के फैसले का स्वागत: हरियाणा सरकार की घोषणा पर विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा कि "यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है. यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं. मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं. अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा."
ये भी पढ़ें: अब और ताकत नहीं बची: विनेश ने कुश्ती को कहा अलविदा - vinesh phogat retirement