फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 37वें इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिरकत की. इस दौरान प्रदेश सीएम मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उप राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश सरकार के 9 सालों के कार्यकाल में उपलब्धियों को लेकर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया.
- ॉ
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा सीएम की तारीफ की और कहा की मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने एक रास्ता दिखाया है. साधारण व्यक्ति बीमार होता है तो उसका इलाज करना आसान होता है. लेकिन कोई व्यक्ति अगर किसी गंभीर बीमारी या कैंसर से ग्रस्त है, तो उसे ठीक करना उतना ही मुश्किल भी है. एक समय था जब युवाओं को लगता था की योग्यता के आधार पर नौकरी नहीं मिलेगी. नौकरी के लिए दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा. लेकिन हरियाणा सीएम ने दशकों की इस संस्कृति को बदला है और ये संदेश हरियाणा ही नहीं पूरे देश में गया है.
आगामी चुनाव और इसकी रूपरेखा को लेकर एक खास मीटिंग का आयोजन भी सूरजकुंड में किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीएम ने की. सीएम ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए आडवाणी को बधाई दी. इस दौरान सीएम ने देश और संगठन के लिए किए लाल कृष्ण आडवाणी के कार्यों की भी चर्चा की.
प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी सरकार के पिछले 9 साल के कार्यों और जनहित में चलाई गई योजनाओं का जिक्र इस पुस्तक में किया गया है. सरकार ने आम व्यक्ति के घर तक पहुंकर योजनाओं का लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक भी की गई और सरकार द्वारा किए गए जनहित कार्यों के बल पर आने वाले चुनाव में 10 की 10 लोकसभा सीट जीतेंगे.
बता दें कि सूरजकुंड मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित भी किया.
ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने में सक्षम